मोदीनगर व आसपास के ताजा समाचार

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

मोदीनगर व आसपास के ताजा समाचार 
युवक को पीटने का वीडियो वायरल 


मोदीनगर, क्लू टाइम्स।
नगर स्थित विजय नगर कॉलोनी में गत मंगलवार रात को मामूली बात पर हुए विवाद के बाद एक युवक की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। युवक को इतना पीटा गया कि वह बेहोश हो गया। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला अलग अलग समुदाय से जुड़ा होने के कारण तनाव बना हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुछ लोग एक युवक को बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं। युवक को इतना पीटा की बेहोश हो गया। वीडियो वायरल की पड़ताल में पता चला कि मामला नगर की विजय नगर कॉलोनी में मंगलवार रात का है। बताया गया है कि कॉलोनी वासी कुछ युवक गाली गलौज कर रहे थे। इस पर कॉलोनी में रहने वाले प्रिंस ने विरोध किया था। इस बात को लेकर विवाद हो गया परिजनों ने प्रिंस को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। हिंदू युवा वाहिनी के जिला मंत्री नीरज शर्मा ने बताया कि मारपीट करने वाले युवक को चिन्हित कर लिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस चौकी मामले को दबाने का प्रयास कर रही है। थाना प्रभारी का कहना है कि वीडियो देखा नहीं है यदि ऐसा है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
राष्ट्रीय आय छात्रवृत्ति में डा. के एन मोदी कॉलेज के 10 छात्र उत्तीर्ण 
मोदीनगर, क्लू टाइम्स। शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित राष्ट्रीय आय छात्रवृत्ति प्रतियोगिता में डा. के एन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज के 10 छात्रों उत्तीर्ण हुए है।ं गत बुधवार को घोषित परिणाम में उत्तीर्ण छात्रों को आगामी 4 वर्ष तक सरकार की तरफ से रू. 1000 छात्रवृत्ति मिलेगी। स्कूल के प्रधानाचार्य श्री सतीश चंद्र अग्रवाल ने छात्रों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि कॉलेज से 32 छात्रों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। यह प्रतियोगिता 24 अप्रैल को गाजियाबाद जिले में आयोजित हुई थी। तुषार, रूद्र, प्रथम कुमार, सागर, हर्षित आर्य, ध्रुव सिंघल, मनवीर आदि ने परीक्षा पास की है।
राज चोपला कट बंद होने से लगा जाम 
मोदीनगर, क्लू टाइम्स। कावड़ यात्रा के लिए खोला गया दिल्ली मेरठ मार्ग पर राज चोपला कट गत बुधवार सुबह बंद कर दिया गया। मेरठ की ओर से जाने वाली साइड में वाहनों की लंबी कतार लग गई। सुबह के समय लगे जाम के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मेरठ की तरफ जाने वाली साइड में 2 किलोमीटर से अधिक लंबी कतार लग गई। इसके अलावा दिल्ली मेरठ मार्ग पर बंद किए गए कटों के नहीं खुलने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
शिवालयों में कावड़ियों और बड़ी संख्या में शिव भक्तों ने किया जलाभिषेक
मोदीनगर, क्लू टाइम्स। नगर और आसपास ग्रामीण क्षेत्र के शिवालयों में कावड़ियों और बड़ी संख्या में शिव भक्तों ने अपने आराध्य देव भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया। बस स्टैंड के पास छतरी वाला शिव मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जल चढ़ाने आए। सुरक्षा की दृष्टि से सभी भीड ़भाड़ वाले शिवालयों पर पुलिस बल तैनात रहा। कावड़ यात्रा शांतिपूर्ण से संपन्न होने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। एसडीएम शुभांगी शुक्ला ने यात्रा के दौरान सहयोग के लिए सभी का आभार जताया।