अब सरकारी स्कूलों की दशा सुधारने का आपको भी मिलेगा मौका, जानें कैसे?

  क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

कायाकल्प विद्यांजलि पोर्टल के माध्यम से शिक्षा विभाग आम आदमी और समुदाय को स्कूल से जोड़ने की तैयारी कर रहा है। इसके माध्यम से आपके पास ये हक होगा कि आप अपनी क्षमता के अनुसार किसी एक स्कूल को गोद ले सकेंगे।

बात जब उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों की आती है तो हमारे दिमाग सबसे उन सरकारी स्कूलों की लचर व्यवस्था या दशा की ओर जाता है। जहां पढ़ाई नहीं होती। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। क्योंकि प्रदेश सरकार आपको देश का एक जिम्मेदार नागरिक होने का मौका दे रही है। जिसके तहत आपके पास ये हक होगा कि आप अपनी क्षमता के अनुसार किसी एक स्कूल को गोद ले सकेंगे। साथ ही स्कूल की व्यवस्था को सुधारने में अपना योगदान दे सकेंगे। इतना ही नहीं इन स्कूलों में पढ़ने-लिखने की सामग्री भी दी जा सकती है। जिससे वहां पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य सुधरेगा। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग जल्द ही कायाकल्प विद्यांजलि पोर्टल लांच करने जा रहा है। इस पोर्टल के माध्यम से आप जिम्मेदार नागरिक होने का दायित्व निभा सकते हैं।

you_will_also_get_a_chance_to_improve_condition_of_government_schools_in_up.jpg
आम आदमी को स्कूल से जोड़ने की तैयारी

बता दें कि कायाकल्प विद्यांजलि पोर्टल के माध्यम से शिक्षा विभाग आम आदमी और समुदाय को स्कूल से जोड़ने की तैयारी कर रहा है। दरअसल अभी तक की व्यवस्था के मुताबिक, किसी भी सरकारी स्कूल को सीधे दान देने के लिए डीएम के माध्यम से कार्रवाई करनी पड़ती थी। जिसमें काफी लंबा समय भी लगता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मंत्रियों, विधायकों, अन्य जनप्रतिनिधियों समेत राजपत्रित अधिकारियों से स्कूल गोद लेने का आह्वान किया है लेकिन अब इसे आगे बढ़ाते हुए विभाग की आम आदमी और समुदाय को भी इससे जोड़ने की योजना है।

पोर्टल के माध्यम से की जा सकेगी सहायता

इसके तहत कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी, सामुदायिक सहयोग, प्रतिष्ठित या इच्छुक व्यक्तियों समेत स्कूल के पूर्व छात्रों आदि द्वारा दान लिया जा सकेगा। अभी इस दान के लिए इनकम टैक्स में छूट नहीं मिलेगी लेकिन पोर्टल के शुरू हो जाने के बाद विभाग इसके लिए इनकम टैक्स विभाग से पत्राचार कर इसकी व्यवस्था भी करेगा। इसके माध्यम से स्कूलों में अध्ययन सामग्री देने या फिर स्कूल में पथ प्रदर्शक बनन की व्यवस्था भी पोर्टल पर की जाएगी।
पोर्टल को तैयार करने का काम तेजी से जारी

बता दें कि शिक्षा विभाग की तरफ से शुरू होने वाल इस पोर्टल को तैयार करने का काम तेजी से चल रहा है। इसके जरिए स्कूलों को किसी भी किस्म की मदद दी जा सकेगी। जिला स्तर पर विद्यालय विकास कोष का खाता खोला जाएगा, जिसमें कोई भी सीधे दान दे सकेगा। लेकिन यदि आप अपने गांव या कस्बे के किसी खास स्कूल को सामान या आर्थिक मदद देना चाहते हैं तो वह भी संभव होगा। इसके लिए आपको पोर्टल पर उस खास स्कूल को चुनना होगा और फिर अपना दान देना होगा।