क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
कायाकल्प विद्यांजलि पोर्टल के माध्यम से शिक्षा विभाग आम आदमी और समुदाय को स्कूल से जोड़ने की तैयारी कर रहा है। इसके माध्यम से आपके पास ये हक होगा कि आप अपनी क्षमता के अनुसार किसी एक स्कूल को गोद ले सकेंगे।
बात जब उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों की आती है तो हमारे दिमाग सबसे उन सरकारी स्कूलों की लचर व्यवस्था या दशा की ओर जाता है। जहां पढ़ाई नहीं होती। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। क्योंकि प्रदेश सरकार आपको देश का एक जिम्मेदार नागरिक होने का मौका दे रही है। जिसके तहत आपके पास ये हक होगा कि आप अपनी क्षमता के अनुसार किसी एक स्कूल को गोद ले सकेंगे। साथ ही स्कूल की व्यवस्था को सुधारने में अपना योगदान दे सकेंगे। इतना ही नहीं इन स्कूलों में पढ़ने-लिखने की सामग्री भी दी जा सकती है। जिससे वहां पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य सुधरेगा। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग जल्द ही कायाकल्प विद्यांजलि पोर्टल लांच करने जा रहा है। इस पोर्टल के माध्यम से आप जिम्मेदार नागरिक होने का दायित्व निभा सकते हैं।
