कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने में प्रशंसनीय है सभी का सहयोग- डीएम राकेश कुमार सिंह(जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग से प्रसारित समाचार)

  क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने में प्रशंसनीय है सभी का सहयोग- डीएम राकेश कुमार सिंह
गाजियाबाद, आशीष वाल्डन. देवाधिदेव महादेव की आराधना को समर्पित सावन मास की शिवरात्रि को सौहार्द पूर्ण वातावरण में सुगम सकुशल संपन्न कराने में पुलिस प्रशासन के साथ मीडिया व आमजन के सहयोग के लिए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सभी को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों कार्मिकों को जिम्मेदारी सौंपी गई उसका सभी ने बड़ी ही मेहनत, लगन, निष्ठा से निर्वहन किया इसके लिए सभी लोग प्रशंसा के साथ बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया ने भी अपनी सकारात्मक भूमिका अदा कर इस दुर्गम कावड़ यात्रा को सफल बनाने में जो सहयोग दिया वह भी बधाई के पात्र हैं। इसके साथ ही आमजन ने भी जिस तरह सौहार्द पूर्ण वातावरण में कांवड़ियों की निस्वार्थ सेवा की व शिव भक्तों का आदर सम्मान किया वह चाहे कांवड़ शिविरों के माध्यम से हो या निजी तौर पर सभी ने इस यात्रा को सकुशल संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाई। खासकर ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम प्रधानों व शहरी क्षेत्र में सिविल डिफेंस के अलावा अन्य वॉलिंटियर्स ने यात्रा को सकुशल संपन्न कराने में अपना योगदान दिया वह भी प्रशंसा के पात्र हैं। उन्होंने दिल की गहराइयों से सभी पुलिस, प्रशासन, मीडिया, आमजन, सामाजिक संगठनों के सहयोग के लिए आभार जताया है। कांवड़ शिविरों में स्टील बर्तन, पत्तल का प्रयोग कर प्लास्टिक मुक्त अभियान को भी सफल बनाने में शिविर संचालकों ने अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन किया इसके लिए वह भी बधाई के पात्र हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र हर अधिकारी कार्मिक ने पूरी मुस्तैदी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया सभी के सहयोग से ही लाखों की भीड़ में आए शिव भक्त कावड़ियों को सकुशल उनके गंतव्य तक पहुंचाने व शिवालयों में जलाभिषेक करने में जो योगदान दिया उसके लिए मैं तहे दिल से सभी का आभार प्रकट करता हूं बधाई देता हूं।



इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस का विशेष महत्व- डीएम राकेश कुमार सिंह
गाजियाबाद, आशीष वाल्डन. जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा है कि इस वर्ष 15 अगस्त, 2022 को भारत देश आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण कर रहा है। आजादी की इस 75वीं वर्षगांठ पर संपूर्ण भारतवर्ष आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। माननीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के दिशा-निर्देशन में 11 से 17 अगस्त तक संपन्न हो रहे स्वतंत्रता सप्ताह में "हर घर तिरंगा" फहराने का कार्यक्रम व्यापक स्तर पर जन सहभागिता से संचालित किया जा रहा है। उन्होंने जन सामान्य से आह्वान करते हुए कहा कि "हर घर तिरंगा" अभियान को सफल बनाएं और 11 से 17 अगस्त तक अपने-अपने घरों पर भारत की आन-बान-शान का प्रतीक तिरंगा अवश्य फहराएं। जिलाधिकारी ने स्वयंसेवी संगठनों, सामाजिक संगठनों, व्यापार मंडलों के पदाधिकारियों, एनसीसी कैडेट्स, राष्ट्रीय सेवा योजना कैडेटस, स्काउट गाइड, एसपीओ के सदस्यों एवं आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि इस पावन अवसर पर जन सहभागिता बढ़ाने में सहयोग करें साथ ही अपने-अपने घरों के साथ ही व्यापारिक प्रतिष्ठानों, दुकानों, कारखानों, भवनों, सरकारी गैर सरकारी दफ्तरों पर तिरंगा अवश्य फहराएं एवं लोगों को प्रेरित भी करें, सभी को आजादी के मूल्यों के बारे में समझाएं। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव मनाने, झंडा फहराने का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान भाव को उजागर करना एवं आजादी के मूल्यों के प्रति जागरूक करना है। जिलाधिकारी ने कहा कि देश की आन-बान-शान तिरंगा फहराने के समय झंडा संहिता का अवश्य पालन किया जाए। हम झंडे को स्मृति स्वरूप आने वाली पीढ़ी के लिए भी रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी को आजादी का महत्व समझाने के लिए आजादी के 75वें वर्ष पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के झंडे को उतारकर स्मृति स्वरूप रख सकते हैं। 

बेसिक शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में संपन्न
गाजियाबाद, आशीष वाल्डन.आज दिनांक 27 जुलाई, 2022 को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में संपन्न हुई। समीक्षा में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निपुण भारत लक्ष्य के संबंध में समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को यह निर्देश दिए गए कि वह स्वयं विद्यालय में एकेडमिक भ्रमण करते हुए यह सुनिश्चित करें सभी बच्चों को निपुण भारत के लक्ष्य से जल्द से जल्द अच्छादित किया जा सके। डीबीटी के संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जिले में नामांकित 95722 बच्चों में से 73221 बच्चों का डीबीटी का कार्य पूर्ण कराते हुए पीएफएमएस पोर्टल पर अंकित कर दिया गया है। इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि शेष रह गए बच्चों का आधार नामांकन पूर्ण कराते हुए जल्द से जल्द डीबीटी कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जिले में कार्यरत समस्त शिक्षकों का मानव संपदा पर डाटा शत प्रतिशत पूर्ण कराया जा चुका है। यू डाइस प्लस का कार्य भी सभी विद्यालयों का शत प्रतिशत पूर्ण कराया जा चुका है। एक विद्यालय यू डाइस प्लस पर डाटा उपलब्ध नहीं है जिसके संबंध में निर्देश दिए गए कि उक्त स्कूल को बंद दिखाते हुए डाटा शत-प्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित करें। विद्यालयों के निरीक्षण के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त डीटीएफ मेंबरों को निर्देश दिए गए कि कि सभी अपने निरीक्षण लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत निरीक्षण पूर्ण करना सुनिश्चित करें। बैठक में समस्त एयरपी एवं एसआरजी के कार्यों की समीक्षा करने एवं जनपद के सभी विद्यालयों में अधिक से अधिक भ्रमण करते हुए सपोर्टिव सुपरविजन प्रदान करना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।