क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
पार्क में पौधारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का लिया संकल्प
पार्क में लगाए कई प्रजातियों के पौधे लगाकर लोगों को किया जागरूक
टीबीसी न्यूज। वसुंधरा सेक्टर-12 स्थित परमानंद वाटिका में रोटरी क्लब ऑफ इंदिरापुरम गैलोर और रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद सेफरोन ने रोटरी वर्ष 2022-23 के शुभारंभ पर दूसरी बार यानी मंगलवार को वृक्षारोपण किया। आरएचएएम फाउंडेशन एंड रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन के नेतृत्व में पार्क में कई प्रजातियों के करीब 25 पौधे लगाए गए। इस मौके पर रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद सेफरोन की अध्यक्ष कुनिका भार्गव ने कहा कि वृक्षारोपण अभियान के तहत पर्यावरण सुरक्षा के लिए पौधारोपण किया गया। साथ ही सभी ने पौधों के रखरखाव का संकल्प भी लिया। रोटरी क्लब ऑफ इंदिरापुरम गैलोर की अध्यक्ष मनीषा भार्गव ने कहा कि मानसून के आने पर पौधारोपण करना बेहद लाभकारी होता है और ऐसे मौसम में पौधे जल्दी बड़े हो जाते हैं। फिलहाल, पर्यावरण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पार्क में तुलसी, पीपल, बेलपत्र, अशोक आदि के पौधे लगाए गए। साथ ही आसपास के लोगों को पौधारोपण करने के लिए जागरूक भी किया। आरएचएएम फाउंडेशन के फाउंडर डॉ धीरज कुमार भार्गव ने कहा कि पार्क में कई प्रजातियों के पौधे लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण अभियान के तहत पार्क में 500 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस मौके पर रोटरी क्लब ऑफ इंदिरापुरम गैलोर के पूर्व अध्यक्ष प्रतीक भार्गव ने भी अभियान के तहत अधिक से अधिक पौधे लगाने का संकल्प लिया।