क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
नरेंद्र भाई कहते हैं कि जब मैं मां हीराबेन मोदी से मिलने जाऊंगा तो परिवार का कोई सदस्य वहां नहीं रहेगा। नरेंद्र भाई की इस प्राथमिकता का पूरा परिवार समर्थन करता है। हम खुद परिवारवाद से दूर रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने जो भी हासिल किया है। वह अपने बल पर किया है।
पिछले तीन साल में भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया कोरोना की चपेट में आई है। कोरोना के कारण मचे हाहाकार के चलते तमाम उद्योग और लोगों के कारोबार ठप हो गए हैं। पूरा विश्व ही महंगाई की मार झेल रहा है। जब पूरी दुनिया महंगाई की मार झेल रही है तो भारत ही इससे कैसे अछूता रह सकता है। उक्त बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी ने कही हैं। वहीं, जब उनसे पूछा गया कि अक्सर मां हीराबेन के साथ पीएम मोदी ही नजर आते हैं, अन्य परिजन क्यों नहीं? इस पर उन्होंने कहा कि यह नरेंद्र भाई ने ही कहा है कि उस दौरान कोई और नहीं होगा। बता दें कि प्रह्लाद मोदी निजी कार्य से रविवार को गाजियाबाद पहुंचे। जहां 'पत्रिका' संवाददाता ने प्रह्लाद मोदी से विशेष बात की।

