पीएम नरेंद्र मोदी अकेले ही क्यों मिलते हैं मां हीराबेन से, अन्य परिजन क्यों नहीं होते मौजूद, भाई प्रह्लाद मोदी का खुलासा

 क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

नरेंद्र भाई कहते हैं कि जब मैं मां हीराबेन मोदी से मिलने जाऊंगा तो परिवार का कोई सदस्य वहां नहीं रहेगा। नरेंद्र भाई की इस प्राथमिकता का पूरा परिवार समर्थन करता है। हम खुद परिवारवाद से दूर रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने जो भी हासिल किया है। वह अपने बल पर किया है।

पिछले तीन साल में भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया कोरोना की चपेट में आई है। कोरोना के कारण मचे हाहाकार के चलते तमाम उद्योग और लोगों के कारोबार ठप हो गए हैं। पूरा विश्व ही महंगाई की मार झेल रहा है। जब पूरी दुनिया महंगाई की मार झेल रही है तो भारत ही इससे कैसे अछूता रह सकता है। उक्त बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी ने कही हैं। वहीं, जब उनसे पूछा गया कि अक्सर मां हीराबेन के साथ पीएम मोदी ही नजर आते हैं, अन्य परिजन क्यों नहीं? इस पर उन्होंने कहा कि यह नरेंद्र भाई ने ही कहा है कि उस दौरान कोई और नहीं होगा। बता दें कि प्रह्लाद मोदी निजी कार्य से रविवार को गाजियाबाद पहुंचे। जहां 'पत्रिका' संवाददाता ने प्रह्लाद मोदी से विशेष बात की।

prahlad-modi-told-why-pm-modi-meet-with-his-mother-alone.jpg
सवाल - नरेंद्र मोदी सरकार ने रोजमर्रा की चीजें दही, चावल, आटा आदि बहुत महंगी कर दी हैं। इससे आम जनता महंगाई के बोझ से दब रही है। क्‍या सरकार का ये उचित कदम है?

जवाब - पिछले 3 साल में देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया कोरोना की चपेट में आई और कोरोना ने जो हाहाकार मचाया, उससे तमाम उद्योग और कारोबार ठप हुए हैं। पूरा विश्व ही महंगाई की मार झेल रहा है तो भारत ही इससे कैसे अछूता रह सकता है।

prahlad-modi-told-why-pm-modi-meet-with-his-mother-heeraben-alone.jpg
सवाल - सिलेंडर के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस वजह से केंद्र सरकार की उज्जवला योजना को पलीता लग रहा है। गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले आज भी चूल्हे पर खाना बनाने को मजबूर हैं। फिर सरकार की इस योजना का क्या फायदा?
जवाब - सरकार ने यह योजना इसलिए चालू की थी, ताकि जिनके पास गैस खरीदने के लिए पैसे नहीं थे, उन्हें लाभ मिल सके। उन्हें जोड़ने के उद्देश्य से मुफ्त गैस दिए जाने की योजना बनाई थी। सरकार ने 2000 लेकर गैस देने की बात कही है, ना कि मुफ्त सिलेंडर देने की बात। देश में ओपन मार्केट का बिजनेस है, जो कुछ भी बाहर से आएगा और ऊंचे रेट पर आएगा। वह दाम ग्राहक से ही वसूला जाएगा। फिर भी इस मामले को लेकर संसद में बहस होने वाली है।
सवाल - रेलवे ने वरिष्‍ठ नागरिकों को अब ट्रेन के किराए में 50 प्रतिशत की छूट देना बंद कर दिया है। क्‍या सरकार किराए में सब्सिडी जारी नहीं रख सकती थी?

जवाब - इसका जवाब रेल मंत्री पीयूष गोयल ही दे पाएंगे, लेकिन जो सुविधा खत्म की गई है, वह कहीं ना कहीं सरकार के संज्ञान में आया होगा। वैसे भी सीनियर सिटीजन ज्यादा यात्रा नहीं करते हैं।
सवाल - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हर जन्मदिन पर अपनी माता जी के साथ नजर आते हैं, लेकिन आप कभी नहीं दिखाई दिए?
जवाब - नरेंद्र भाई बार-बार बोल रहे हैं कि परिवार वालों से दूर रहिए। उनकी पहली प्राथमिकता है कि यदि मैं मां हीराबेन मोदी से मिलने जाऊंगा तो परिवार का कोई सदस्य वहां नहीं रहेगा। नरेंद्र भाई की इस प्राथमिकता का पूरा परिवार समर्थन करता है। हम खुद परिवारवाद से दूर रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने जो भी हासिल किया है। वह अपने बल पर किया है। परिवार ने केवल त्याग ही किया है, ताकि उनकी छवि पर कोई दाग ना लगे।