क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 98371171
आमतौर पर बॉलीवुड सितारें सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं। जो की काफी वायरल हो जाती है। कभी-कभी वह ऐसी भी तस्वीरें पोस्ट करते है जिन्हें समझना और पहचानना काफी मुश्किल सा हो जाता है। ऐसे में महानायक अमिताभ बच्चन की एक तस्वीर हम आपके सामने शेयर कर रहे जो कि काफी पुरानी है और थोड़ी युनिक भी। अगर आप इस तस्वीर को ध्यान से देखते है तो आपको इसमें अमिताभ के अलावा कुर्सी पर बैठा एक बच्चा भी नजर आएगा। यह मासूम बच्चा आज बड़ा होकर न ही केवल एक सुपरस्टार एक्टर है बल्कि कई स्टार्स को अपने लुक्स और स्टाइल से पछाड़ भी रहा है।
बॉलीवुड के शहंशाह कहलाए जाने वाले अमिताभ ने फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया। अपनी बेहतरीन एक्टिंग से आज उनकी फैन फॉलोइंग भी बहुत ज्यादा है। अमिताभ की यह तस्वीर अब काफी वायरल हो रही है जिसमें न केवल अमिताभ बल्कि बॉलीवुड का एक और सुपरस्टार भी नजर आ रहा है। इस तस्वीर को लोग काफी पहचान रहे है लेकिन कोई भी आइडिया नहीं लगा पा रहा है कि तस्वीर में दिख रहा बच्चा आखिर कौन है?
सोशल मीडिया पर यह ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर इस समय खूब वायरल हो रही है, जिसमें अमिताभ बच्चन कुर्सी पर बैठकर अपनी स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं और वहीं पास दूसरी कुर्सी पर बैठा एक लड़का उन्हें बड़े ही गौर से देख रहा है। बता दें कि यह बच्चा और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर ऋतिक रौशन हैं। जी हां, ऋतिक रौशन इस फोटो में अमिताभ को बड़े ही गौर से देखते हुए नजर आ रहे हैं। ऋतिक रोशन के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर फिल्म 'विक्रम वेधा' (Vikram Vedha) में सैफ अली खान संग नजर आएंगे। इसके अलावा एक्टर दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म 'फाइटर' में भी नजर आएंगे।