गाजियाबाद से उज्जैन तक के गुरुकुलम के शिक्षकों ने जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

गाजियाबाद, आशीष वाल्डन. विश्व ब्राह्मण संघ के तत्वाधान में अखिल भारतीय वेद विद्यालय शिक्षक परिषद/ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली व पश्चिम उत्तर प्रदेश के कोने-कोने से एकत्रित होकर महर्षि सांदीपनि राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठानों के अध्यापक श्रीमान धर्मेंद्र प्रधान जी के नाम ज्ञापन सौंपा गया जानकारी देते हुए विश्व ब्राह्मण संघ के प्रवक्ता ब्रह्मऋषि विभूति बीके शर्मा हनुमान व आचार्य योगेश शर्मा महासचिव ने हरि झंडी दिखाकर जंतर मंतर के लिए रवाना किया अपना काफिला गाजियाबाद से उज्जैन तक के गुरुकुलम के शिक्षकों का जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन दिल्ली:- गाजियाबाद से उज्जैन तक के गुरुकुलम के शिक्षकों ने जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन की मुख्य मांग है कि गुरुकुलम के सचिव को बदला जाए क्योंकि भारत संस्कृति में गुरुकुलम को ऊपर का दर्जा दिया गया है,लेकिन वह गुरुकुलम में भ्रष्टाचार करते हैं ।जिसको लेकर गाजियाबाद से उज्जैन तक के गुरुकुलम के टीचर्स ने धरना प्रदर्शन किया अध्यापकों की मांग है कि भारत सरकार इस सचिव को निकाल कर किसी अच्छे सचिव को पद पर बैठाए। वहां पर भ्रष्टाचार अधिक फैल गया है। जिसके कारण वे सचिव को बदलवाना चाहते हैं।अध्यापकों की मांग है कि जो वर्तमान में सचिव विरूपाक्ष जड्डीपाल है। वह राष्ट्रीय संस्कृति यूनिवर्सिटी में साहित्य के प्रोफेसर है और इन्होंने अपने 5 साल के कार्यकाल में वेदियों को काफी प्रताड़ित किया है और उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रहे। सचिव साहब का कार्यकाल 5 अगस्त 2022 को पूरा हो जाएगा।इसलिए उनका कार्यकाल यहीं पर खत्म कर दिया जाए और आगे ना बढ़ाए जाए। यदि भविष्य में इनका कार्यकाल बढ़ाया गया तो हम सभी अध्यापक एकजुट होकर इनके खिलाफ अनिश्चितकालीन धरने के लिए विवश हो जाएंगे। यदि किसी के साथ भी अप्रिय घटना हुई तो इसकी जिम्मेदारी शिक्षा मंत्रालय की होगी। सचिव के खिलाफ काफी शिकायतें प्रतिष्ठान उज्जैन में व प्रधानमंत्री कार्यालय में और शिक्षा मंत्रालय में की जा चुकी है, लेकिन मंत्रालय ने कोई भी संज्ञान नहीं लिया। अब फिर से 5 साल के लिए उनका कार्यभार ना बढ़ाया जाए।