सरकारी जमीन पर भी कर दी प्लाटिंग, भाजपा नेता का भी नाम शामिल

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

गाजियाबाद। सदरपुर क्षेत्र में अवैध रूप से की जा रही प्लाटिंग में सरकारी जमीनों पर भी कब्जा कर लिया गया। प्राइवेट जमीन के साथ-साथ बंजर, नाली, चकरोड पर भी प्लाटिंग कर दी गई। दो अलग-अलग कॉलोनियों में करीब 10 बीघा सरकारी जमीन को भी प्लाटिंग में शामिल कर लिया गया है। प्लाटिंग करने वालों में भाजपा के एक नेता का नाम भी सामने आया है। एसडीएम सदर ने इस मामले की जांच के लिए जीडीए के तहसीलदार की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया है।



एसडीएम सदर विनय कुमार सिंह की ओर से जारी किए गए पत्र के मुताबिक सदरपुर में मोहित कुमार, प्रदीप चौधरी, सचिन की ओर से की जा रही प्लाटिंग में सदरपुर के खसरा नंबर-302, 309/8फ, 310, 316, 317, 322 की सरकारी जमीन पर भी कब्जा कर लिया गया है। इस जमीन पर शिवालय ग्रीन के नाम से अवैध कॉलोनी को विकसित किया जा रहा है। वहीं सदरपुर में ही खसरा नंबर 309 और 268 की करीब पांच बीघा सरकारी जमीन पर भी प्लाटिंग कर बाउंड्रीवॉल का निर्माण कर लिया गया है। यहां भाजपा नेता राहुल चौधरी उर्फ डैनी, नौशाद हसन, जितेंद्र सिंह, रजनी यादव, मंजू चौधरी, बाला देवी, लीलू और सुधीर की ओर से अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही है। इस प्रकरण में डीएम आरके सिंह से शिकायत की गई थी। उनके निर्देश पर एसडीएम विनय कुमार सिंह ने जीडीए के तहसीलदार की अध्यक्षता में नायब तहसीलदार ओमप्रकाश पासवान, राजस्व निरीक्षक सूरजपाल और तीन लेखपालों को शामिल कर जांच कमेटी बनाई है। इस कमेटी से एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है।
डीएम के निर्देश पर प्रकरण की जांच के लिए कमेटी बना दी गई है। कांवड़ यात्रा संपन्न होने के बाद जमीन की पैमाइश कराई जाएगी। सरकारी जमीन पर कब्जा पाया गया तो जमीन खाली कराकर संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।
- विनय कुमार सिंह, एसडीएम सदर
मैंने किसान से खरीदकर जमीन का बैनामा कराया है। उसी पर प्लाटिंग की जा रही है। इसमें सरकारी जमीन नहीं है। कुछ अन्य लोग भी दूसरी जगह प्लाटिंग कर रहे हैं, उसमें सरकारी जमीन कब्जाई गई है। प्रशासन निष्पक्ष जांच और पैमाइश करा लें, अगर सरकारी जमीन है तो तत्काल अपने कब्जे में ले लें।
- राहुल चौधरी डैनी, भाजपा नेता