जन शिक्षण संस्थान गाजियाबाद के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत श्रमदान व नुक्कड नाटक के कार्यक्रम का आयोजन

  क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

जन शिक्षण संस्थान गाजियाबाद के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत श्रमदान व नुक्कड नाटक के कार्यक्रम का आयोजन

मोदीनगर. कौशल एवं उद्यमिता विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मनाई जा रहे "स्वच्छता पखवाड़ा -2022  " के अंतर्गत कार्यक्रमों की श्रंखला में आज जन शिक्षण संस्थान गजियाबाद द्वारा  विकासखंड-भोजपुर के मोदीनगर गोविन्दपूरी  में संस्थान के कर्मचारी व  स्थानीय निवासियों व संस्थान के पूर्व लाभार्थियों द्वारा साफ सफाई के लिए श्रमदान किया गया।


श्रमदान के माध्यम से कॉलोनी के रास्तों से गंदगी हटाई गई .

स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत कॉलोनी में की गई साफ-सफाई की वहां के स्थानीय निवासियों ने उत्साह के साथ सहभागिता की। उसके पश्चात् संस्थान के लाभार्थियों के द्वारा स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड नाटक में कनिका, विधि, स्वाति, वंशिका, कोमल, भूमी, शबाना, शिवानी, मानशी, यशी और प्राची आदि लाभार्थियों ने प्रतिभाग किया। नुक्कड नाटक को काफ़ी लोगों ने सराहा। 


कार्यक्रम के दौरान संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी गुरूदीन के साथ फील्ड सहायक मोहित व अनुदेशिका श्रीमती अंशु गर्ग श्रीमति मधुबाला, श्रीमती सीमा,  और अनेकों स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।