मुख्यमंत्री से शेयर प्रमाण पत्र पाने को लखनऊ रवाना हुए गन्ना किसान

 क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

दढ़ियाल। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को लखनऊ में प्रदेश की सहकारी चीनी मिलों और सहकारी गन्ना समितियों के अंश धारकों को शेयर प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। इसके लिए स्वार गन्ना समिति द्वारा क्षेत्र के तीन प्रगतिशील गन्ना किसानों को चिन्हित कर रविवार को त्रिवेणी चीनी मिल मिलक नरायनपुर से लखनऊ रवाना किया गया।



स्वार समिति सचिव वेदप्रकाश उपाध्याय ने बताया कि समितियों के अंशधारक किसानों को अंश प्रमाणपत्र वितरित किये जाने का निर्णय प्रदेश के इतिहास में पहली बार लिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सोमवार को 40 जिलों की समितियों से पहुंचे चिन्हित किसानों को अपने हाथों से अंश प्रमाणपत्र वितरित कर योजना का शुभारंभ करेंगे।
कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्वार गन्ना समिति से फत्तावाला दढ़ियाल निवासी दिनेश चौहान, नरायनपुर निवासी मुनेश कुमार और मसवासी के प्रीतम सिंह मौर्य को चिन्हित किया गया है। तीनों किसानों को रविवार को कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु जारी परिचय पत्र दिए गए जिसके बाद चीनी मिल के गन्ना विभाग के अधिकारियों ने किसानों के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।