चाय का विकल्प

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

चाय का विकल्प 

रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाये

गिलोय - 100 ग्राम

तुलसी -100 ग्राम

ब्राह्मी-100 ग्राम

शंखपुष्पी-100 ग्राम

दालचीनी-100 ग्राम

अश्वगन्धा-100 ग्राम

मुलेठी-100 ग्राम

सोंफ-100 ग्राम

मुनक्का-100 ग्राम

नागरमोथा-100 ग्राम

सौंठ -50 ग्राम

अर्जुन छाल-100 ग्राम

गुलाब फूल-100 ग्राम

तेजपत्ता-100 ग्राम

जीरा-100 ग्राम

बड़ी इलायची-25 ग्राम

छोटी इलायची-50 ग्राम

लौंग 50 ग्राम

सभी को पीस लें 

ध्यान रहे ज्यादा बारीक पीसने से चाय कप में बैठ सकती है।इसलिए बिल्कुल बारीक न करें।

चाय में इसे पत्ती की जगह डालिये ,गुड़ व दूध  डालकर चाय बनाकर पीयें।

आज तक चाय पीकर जितना जहर शरीर में जमा हुआ होगा सब निकल जायेगा।

चाय का अच्छा विकल्प है मोटापा सर्दी जुकाम कमजोरी व अन्य बीमारियां सब भाग जाएंगी।