बाग कॉलोनी शिव मंदिर में सभासद निशा जायसवाल के संयोजन में वैक्सीन कैंप एवं हेल्थ आईडी कैंप का आयोजन

     क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

मोदीनगर. बाग कॉलोनी शिव मंदिर में सभासद निशा जायसवाल के संयोजन में वैक्सीन कैंप एवं हेल्थ आईडी कैंप का आयोजन किया गया जिसमें ए एन एमआरती शर्मा एवं उनकी टीम ने हेल्थ आईडी एवं वैक्सीनेशन का काम किया. जिसका उद्घाटन व वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ पवन सिंघल एवं वरिष्ठ पुरोहित पंडित दीपक मुद्गल ने संयुक्त रूप से किया इस अवसर पर नवीन जायसवाल प्रमोद सिंघल सुमित सिंघल दीपक जिंदल कुलदीप सिंगल आदि की सहभागिता रही.