क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
मोदीनगर. बुद्धिजीवी महिला शक्ति से भेंट हुई। स्वयं को सौभाग्यशाली समझा। उनसे भी ऊपर बहुत ही वरिष्ठ शिक्षिका बहन श्रीमति रेनू शर्मा जी और श्रीमति गर्गजी जो बेटी ही है तथा प्रधानाचार्य जी व अन्य शिक्षक गणों से भी मिलने का अवसर प्राप्त हुआ। मातृवंदन कार्यक्रम में पहुँचना तो मात्र बहाना है आप सभी से मिलने का। अच्छा लगा और खुशी मिली. डा. अनिला सिंह आर्य ने कहा कि जिनको शब्दों की सीमा में बांधना सरल नहीं है।