रामा या श्यामा? घर में कौन सी तुलसी लगाना होता है शुभ? बस एक क्लिक में दूर करें अपनी दुविधा

 क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

Vastu Shastra: मान्यता है कि जिस घर में तुलसी के पौधे की नियमित पूजा की जाती है वहां सदा भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का वास रहता है। लेकिन अक्सर लोग इस दुविधा में रहते हैं कि घर में रामा या श्यामा कौन सी तुलसी का पौधा लगाना चाहिए।

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत पूजनीय माना जाता है। मान्यता है कि जिस घर में नियमित रूप से तुलसी के पौधे की पूजा की जाती है और दीपक जलाया जाता है, वहां सदा सुख-समृद्धि बनी रहती है और घर में मां लक्ष्मी का वास होता है। वहीं वास्तु शास्त्र में भी तुलसी के पौधे को सकारात्मक ऊर्जा का कारक मानकर घर में इसे रखने की सही दिशा के बारे में बताया गया है। इसके अलावा रामा और श्यामा ये दो प्रकार के तुलसी के पौधे होने के कारण लोगों के मन में अक्सर यह दुविधा रहती है कि घर में कौन सा तुलसी का पौधा लगाना शुभ माना जाता है। तो आइए जानते हैं आपकी इस दुविधा का क्या है हल...

ghar me kaun si tulsi lagani chahiye, shyama tulsi kaisi hoti hai, rama tulsi plant, vastu shastra tulsi plant, shyama tulsi, tulsi plant benefits for home, tulsi ka paudha kab lagana chahiye, latest religious news, वास्तु शास्त्र के अनुसार रामा और श्यामा दोनों तुलसी के पौधों का अपना-अपना महत्व होने के कारण इन दोनों प्रकार के पौधों में से किसी को भी आप अपने घर में लगा सकते हैं। इससे आपके घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में रामा या श्यामा तुलसी को लगाने के लिए कार्तिक मास का कोई भी गुरुवार सर्वोत्तम माना गया है।


रामा तुलसी
रामा तुलसी के पौधे की पत्तियां हरी होती है और इसे उज्जवल तुलसी के नाम से भी जाना जाता है। रामा तुलसी की पत्तियों का इस्तेमाल पूजा-पाठ में भी किया जाता है और इसके पत्ते स्वाद में हल्के मीठे होते हैं।

श्यामा तुलसी
आपको बता दें कि आयुर्वेदिक दृष्टि से श्यामा तुलसी का बड़ा महत्व बताया गया है। वहीं इस पौधे की पत्तियां बैंगनी और हरे रंग के होने के कारण इसे श्यामा तुलसी कहा जाता है। इसके अलावा इसे कृष्ण तुलसी के नाम से भी जानते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसके रंग के कारण श्यामा तुलसी का संबंध भगवान कृष्ण से भी माना गया है।