क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
मोदीनगर. सामाजिक संस्था उत्थान फाउंडेशन ने कांवड़ यात्रा के दौरान दिन-रात यात्रा को सुखद और सुरक्षित बनाने के लिए अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे पुलिस और सफाई कर्मियों के लिए ई-रिक्शा द्वारा शिकंजी वितरण किया। दो दिन के लिए चलाई गई रिक्शा को संस्था के वरिष्ठ ट्रस्टी व स्तम्भ सुनीत जैन जी ने हरी झंडी दिखा कर विदा किया।
साथ ही कांवड़ यात्रियों के लिए अग्रवाल क्लॉथ स्टोर, मोदीनगर पर सामान्य चिकित्सा केंप लगा कर दवाईयां, तुलसी अर्घ, जल एवम् शिकंजी वितरित की गई। वहीं चिकित्सक द्वारा कांवड़ियों की चोट एवम् घाव पर मरहम-पट्टी भी करी गई। कैम्प का शुभारम्भ व्यवसाई नरेश अग्रवाल जी ने फीता काट कर किया।
संस्था के अध्यक्ष सी.ए. राहुल जैन जी ने बताया की ई -रिक्शा का संचालन नगर प्रभारी डॉ॰ गुरप्रीत सिंह सचदेवा जी और प्रबंधन कमेटी सदस्य अमितेज जैन जी की देखरेख में किया गया। और कांवड़ शिविर की व्यवस्था संस्थापक सचिव डॉ॰ सोनिका जैन जी और मुख्य सलाहकार सुनील भार्गव जी ने संभाली।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सतीश अग्रवाल जी, छमा गुप्ता जी, अनुराग तिवारी जी, वंश अग्रवाल जी, सौम्या जैन जी, नीरू भार्गव जी, ध्वनि जैन जी, सोनिया गर्ग जी, ज्योति रानी जी, सुदेश मित्तल जी, आदि का विशेष सहयोग रहा.