क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
कांवड़ यात्रा के दौरान आरआरटीएस रैपिड रेल के निर्माण में लगने वाली मशीनों को बीच सड़क पर नहीं लगाएगी। सभी मशीनों को साइड में लगाया जाएगा। जिससे कांवड़ लेकर आने वाले शिवभक्तों को यात्रा में किसी भी तरह की परेशानी न हो सके।
अगले सप्ताह से कांवड़ (Kanwar Yatra) यात्रा शुरू होने वाली है। ऐसे में गोमुख, हरिद्वार, ऋषिकेश से कांवड़ लेकर आने वाले शिवभक्तों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए आरआरटीएस (RRTS) यानी रैपिड रेल (Rapid Rail) सराहनीय कदम उठाने जा रही है। इसके तहत आरआरटीएस रैपिड रेल के निर्माण में लगने वाली बड़ी-बड़ी मशीनों को बीच सड़क पर नहीं लगाएगी। सभी मशीनों को साइड में लगाया जाएगा। जिससे कांवड़ लेकर आने वाले शिवभक्तों को यात्रा में किसी भी तरह की परेशानी न हो सके। दरअसल हरिद्वार से कांवड़ में गंगा जल लेकर शिवभक्त मेरठ से होकर गाजियाबाद होते हुए दिल्ली की ओर निकल जाते हैं। लेकिन इन दिनों मेरठ से लेकर गाजियाबाद तक रैपिड रेल का काम चल रहा है। कई जगह निर्माण कार्य मुख्य रोड पर चल रहा है। ऐसे में यात्रा में हो सकने वाली परेशानी को देखते हुए आरआरटीएस ने यह फैसला लिया है।
