कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों को नहीं होगी परेशानी, रैपिड रेल ने उठाया सराहनीय कदम

 क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141


कांवड़ यात्रा के दौरान आरआरटीएस रैपिड रेल के निर्माण में लगने वाली मशीनों को बीच सड़क पर नहीं लगाएगी। सभी मशीनों को साइड में लगाया जाएगा। जिससे कांवड़ लेकर आने वाले शिवभक्तों को यात्रा में किसी भी तरह की परेशानी न हो सके।


अगले सप्ताह से कांवड़ (Kanwar Yatra) यात्रा शुरू होने वाली है। ऐसे में गोमुख, हरिद्वार, ऋषिकेश से कांवड़ लेकर आने वाले शिवभक्तों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए आरआरटीएस (RRTS) यानी रैपिड रेल (Rapid Rail) सराहनीय कदम उठाने जा रही है। इसके तहत आरआरटीएस रैपिड रेल के निर्माण में लगने वाली बड़ी-बड़ी मशीनों को बीच सड़क पर नहीं लगाएगी। सभी मशीनों को साइड में लगाया जाएगा। जिससे कांवड़ लेकर आने वाले शिवभक्तों को यात्रा में किसी भी तरह की परेशानी न हो सके। दरअसल हरिद्वार से कांवड़ में गंगा जल लेकर शिवभक्त मेरठ से होकर गाजियाबाद होते हुए दिल्‍ली की ओर निकल जाते हैं। लेकिन इन दिनों मेरठ से लेकर गाजियाबाद तक रैपिड रेल का काम चल रहा है। कई जगह निर्माण कार्य मुख्‍य रोड पर चल रहा है। ऐसे में यात्रा में हो सकने वाली परेशानी को देखते हुए आरआरटीएस ने यह फैसला लिया है।

rapid_rail_took_decision_regarding_kanwar_yatra_in_ghaziabad.jpeg
सड़कों को ठीक करने का काम जारी

आरआटीएस के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्‍स के मुताबिक, हरिद्वार से आने वाले शिवभक्तों की सुविधाओं को लेकर कई फैसले लिए गए हैं। जिनमें से एक बड़ा फैसला ये है कि यात्रा के दौरान बड़ी मशीन का प्रयोग मुख्य मार्ग पर न कर साइड में किया जाएगा, ताकि यात्रा भी ना रुके और कार्य भी होता रहे। उन्होंने बताया कि आरआरटीएस के एलाईग्नमेंट के साथ ही सड़कों को ठीक करने का काम भी तेजी से किया जा रहा है, जिससे कांवड़ियों को सड़कों पर चलने में कोई दिक्कत न होने पाए।
मार्गों पर रहेगी वॉटर बूथ की व्यवस्था

पुनीत वत्‍स ने बताया कि स्थानीय प्रशासन के सहयोग से कांवड़ियों के लिए मार्ग में कुछ जगहों पर वॉटर बूथ के इंतजाम भी किए जाएंगे, जिससे उन्हें ठंडा शीतल पेयजल मिल सके। वहीं यात्रा मार्ग को चौड़ा करने के लिए, जहां संभव हैं, वहां से बेरिकेडिंग को थोड़ा पीछे हटाया जाएगा। यू-टर्न्स पर यातायात को व्यवस्थित रखने के लिए ट्रैफिक मार्शल तैनात रहेंगे, जो कांवड़ियों के आवागमन को सुगम बनाने में मदद करेंगे। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक पुलिस और प्रशासन की मदद से यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने का प्रयास किया जा रहा है।