क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
गाजियाबाद. एफडी और बीमा कराने से पहले एजेंट की जानकारी होना भी बेहद जरूरी है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके साथ ठगी हो सकती है। इसी तरह का एक मामला गाजियाबाद में सामने आया है। जहां एक व्यक्ति ने लोगों को झांसे में लेकर 15 लोगों के साथ ठगी कर दी है।
यदि आप भी बैंक में एफडी करा रहे हैं या किसी कंपनी का बीमा खरीद रहे हैं तो पैसा निवेश करने से पहले एजेंट या मीडिएटर के बारे में जानकारी करना बहुत जरूरी है, क्योंकि गाजियाबाद शहर कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है। पीएनबी मेटलाइफ बीमा कंपनी का कर्मचारी है। इस कर्मचारी पर आरोप है कि लोगों को अपने विश्वास में लेकर वह उनकी एफडी कराने के नाम पर उनसे चेक ले लिया करता था और उस चेक को अपनी पत्नी के खाते में जमा करा दिया करता था। उसके बाद लोगों को फर्जी प्रिंटआउट थमा दिया करता था। पुलिस के मुताबिक, अभी तक आरोपी करीब 15 लोगों को अपना शिकार बना चुका है।

कुछ दिन चलाकर बंद कर दिया करता था बीमाआरोपी ने बताया कि बीमा कंपनी में अच्छी परफॉर्मेंस दिखाने के लिए उसे अधिक बीमा धारकों की आवश्यकता होती थी। इसलिए वह बैंक में रहकर लोगों को विश्वास में लेते हुए उनके बीमा कर दिया करता था और कुछ दिन बीमा चलाने के बाद उसकी रकम वापस ले लिया करता था। इससे उसको बीमा कंपनी से कमीशन मिल जाता था।
15 लोगों को बनाया शिकारगाजियाबाद के एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल ने बताया कि इस तरह का मामला सामने आने पर गहन जांच की गई। साइबर सेल टीम को भी यह मामला सौंपा गया है, जिसके बाद यह मामला उजागर हो सका है। इसके बाद मनोज भारद्वाज नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पूछताछ के दौरान पता चला है कि अभी तक यह 15 लोगों को अपना निशाना बना चुका है और इसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।