दसवीं और बारहवीं की 6 महीने में होंगी बोर्ड परीक्षाएं, शैक्षणिक कैलेंडर में हुए ये बड़े बदलाव

 क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

यूपी बोर्ड ने नया शैक्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है। कैलेंडर में कई बड़े बदलाव किए गए है। पहली बार छात्रों को शैक्षिक सत्र में पांच मासिक परीक्षाएं देनी पड़ेंगी। परीक्षाओं में ओएमआर सीट का प्रयोग प्रमुखता से किया जाएगा। वर्णनात्मक प्रश्नों के जवाब कापियों में लिखने को मिलेंगे। खास बात यह है कि दसवीं तथा बारहवी की छमाही परीक्षा भी होगी और दोनों परीक्षाओं के नम्बर जोड़े जाएंगे।

Board exams will be in 6 months of 10th and 12th academic calendar released
यूपी बोर्ड के शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए एकेडमिक कैलेंडर जारी किया गया है। इसके तहत माध्यमिक कालेजों में कक्षा 9 और 10 की लिखित परीक्षा नए प्रारूप पर कराई जाएगी।अब छात्रों को ओएमआर सीट पर उत्तर देना होगा। प्रश्नपत्रों के दो भाग होंगे। पहले भाग में पूर्णांक का 30 प्रतिशत अंकों के बहु विकल्पीय प्रश्न होंगे। जिनका उत्तर ओएमआर सीट पर देना होगा। दूसरे भाग में पूर्णांक का 70 प्रतिशत अंकों के वर्णनात्मक प्रश्न होंगे, जिनका जवाब कापी पर लिखना होगा।

परीक्षाओं में क्या हुआ बदलाव

माध्यमिक शिक्षा परिषद में बड़ा बदलाव यह है कि पहली बार पांच मासिक परीक्षाएं कराई जाएंगी। जिसमें तीन बार बहुविकल्पीय व दो बार वर्णनात्मक परीक्षाएं होंगी। इसके लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार बहुविकल्पीय प्रश्नों की मासिक परीक्षा जुलाई तथा नवंबर के अंतिम सप्ताह व फरवरी के प्रथम सप्ताह में कराई जाएगी। वर्णनात्मक मासिक परीक्षा अगस्त व नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में कराई जाएंगी। अर्धवार्षिक प्रयोगात्मक परीक्षा सितंबर के अंतिम सप्ताह में व अर्धवार्षिक लिखित परीक्षा अक्टूबर के द्वितीय व तृतीय सप्ताह में होंगी।
प्रधानाचार्यों को दिए गए निर्देश

जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा ने बताया कि शैक्षिक कैलेंडर की जानकारी सभी प्रधानाचार्यो को दे दी गई है। इसी के अनुरुप शिक्षण कार्य करने के लिए कहा गया है। शैक्षिक कैलेंडर के अनुरुप ही पढ़ाई तथा परीक्षाएं कराई जाएंगी।