उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों को योगी सरकार का तोहफा, महंगाई भत्ते में 3 फ़ीसदी की बढ़ोतरी

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

Yogi government
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से किए गए ट्वीट में लिखा गया है कि योगी आदित्यनाथ ने राज्य कर्मचारियों के व्यापक हित का ध्यान रखते हुए दिनांक 01 जनवरी 2022 से महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत की दर 31% के स्थान पर 34% करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ का एक बयान भी साझा किया गया है।


उत्तर प्रदेश के योगी सरकार ने राज्य के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। योगी सरकार के इस तो फिर से कहीं ना कहीं राज्य के कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी। दरअसल, योगी सरकार ने राज्य कर्मियों के महंगाई भत्ते में 3 फ़ीसदी की वृद्धि की है। इससे को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से एक ट्वीट किया गया है। ट्वीट में बताया गया है कि कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महंगाई भत्ता और महंगाई राहत की दर 31 फ़ीसदी के स्थान पर 34 फ़ीसदी करने का निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से किए गए ट्वीट में लिखा गया है कि योगी आदित्यनाथ ने राज्य कर्मचारियों के व्यापक हित का ध्यान रखते हुए दिनांक 01 जनवरी 2022 से महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत की दर 31% के स्थान पर 34% करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ का एक बयान भी साझा किया गया है। इसमें कहा गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार अपने कार्मिकों को परिवार का हिस्सा मानती है। इसी प्रकार का भाव कर्मचारियों को आम जनता के प्रति रखना चाहिए, जिससे आम जनमानस को शासन की सुविधाओं का पूरा लाभ प्राप्त हो सके।

आपको बता दें कि राज्य कर्मचारियों को अगस्त से बड़ी हुई 3 फ़ीसदी की दर से महंगाई भत्ते का नगद भुगतान किया जाएगा। इससे पहले वित्त विभाग ने कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए बड़ी दर से डीए और डीआर के भुगतान की मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय को फाइल भेजी गई थी। इससे पहले केंद्र सरकार की ओर से भी कर्मचारियों और पेंशनरों को एक जनवरी 2022 से 34% डीए और डीआर देने का फैसला मार्च में किया गया था। अक्टूबर में भी केंद्र सरकार ने दिए को 28% से बढ़ाकर 31% करने का फैसला लिया था।