मां को गलत इंजेक्‍शन लगाने से रोकने पर इंप्रेस हुए थे मुलायम, 2003 में दिया पत्नी का दर्जा, ऐसी थी साधना गुप्ता और नेताजी की लव स्टोरी

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

Sadhna Gupta


मुलायम की मां मूर्ति देवी बीमार रहती थीं। साधना लखनऊ के नर्सिंग होम और बाद में सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मूर्ति देवी की देखभाल करती थीं। एरॉन के अनुसार मेडिकल कॉलेज में एक नर्स मूर्ति देवी को गलत इंजेक्शन लगाने जा रही थीं। उसी वक्त साधना वहां मौजूद थीं और उन्होंने नर्स को ऐसा करने से रोक दिया।


समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का शनिवार को निधन हो गया। साधना को चार दिन पहले फेफड़ों में संक्रमण के चलते गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। साधना गुप्ता के पार्थिव शरीर को लखनऊ ले जाया गया। 2003 तक साधना गुप्ता को बहुत कम लोग जानते थे, जब मुलायम सिंह यादव की पहली पत्नी और अखिलेश यादव की मां मालती यादव की मृत्यु हो गई थी। साधना को उसी साल मुलायम की पत्नी का दर्जा मिला। लेकिन बहुत कम लोगों को ये पता होगा कि गलत इंजेक्शन लगाने से रोकने की वजह से मुलायम सिंह यादल साधना गुप्ता से इतने इंफ्रेस हुए की उन्हें अपनी जीवन संगनि बना लिया थी।

साधना गुप्ता की नर्सिंग की ट्रेनिंग 

कहानी की शुरुआत 1982 में होती है। देश में कांग्रेस टूट रही थी। यूपी में पिछड़ा वर्ग खासकर यादवों का दबदबा बढ़ता जा रहा था क्योंकि उन्हें उनके नेताजी जो मिल गए थे। तब समाजवादी पार्टी नहीं थी, बल्कि राष्ट्रीय लोक दल था। औरैया जिले के बिथुना के रहने वाला कमलापित की 23 साल की बेटी नर्सिंग की ट्रेनिंग कर रही थी। लेकिन वो राजनीति में कुछ करना चाहती थी। कुछ राजनीतिक कार्यक्रमों में उनकी मौजूदगी भी हुई और कहा जाता है कि उसी दरम्यिान मुलायम सिंह यादव की आंखें उनसे टकरा गई। उस लड़की का नाम साधना गुप्ता था। 

गलत इंजेक्शन लगाने से रोकने पर फिदा हुए मुलायम

मुलायम के पुत्र अखिलेश यादव के ऊपर बायोग्राफी बदलाव की लहर लिखने वाली राइटर सुनीता एरॉन ने इसमें मुलायम की लव स्टोरी का भी जिक्र किया था। सुनीता के मुताबिक मुलायम की मां की वजह से दोनों करीब आए। मुलायम की मां मूर्ति देवी बीमार रहती थीं। साधना लखनऊ के नर्सिंग होम और बाद में सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मूर्ति देवी की देखभाल करती थीं। एरॉन के अनुसार मेडिकल कॉलेज में एक नर्स मूर्ति देवी को गलत इंजेक्शन लगाने जा रही थीं। उसी वक्त साधना वहां मौजूद थीं और उन्होंने नर्स को ऐसा करने से रोक दिया। साधना की वजह से ही मूर्ति देवी की जिंदगी बची थी। मुलायम इस बात से इतना इम्प्रेस हो गए थे कि दोनों के बीच रिलेशनशिप चलने लगा। 

2003 को मुलायम ने साधना को अपनी पत्नी का दर्जा दिया 

साल 1994 में प्रतीक यादव के स्कूल फॉर्म में पिता के नाम पर एमएस यादव और पते की जगह मुलायम सिंह यादव के ऑफिस का पता दिया हुआ था। साल 2003 में मुलायम की पहली पत्नी मालती देवी का निधन हो गया। 23 मई 2003 को मुलायम ने साधना को अपनी पत्नी का दर्जा दिया था।