न्यायिक जांच में कोई भी व्यक्ति मौखिक या दस्तावेजी साक्ष्य 20 जुलाई, 2022 तक कर सकता है प्रस्तुत

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 983711714



विचाराधीन बंदी मनोज पुत्र संजय निवासी शंकर विहार थाना लोनी जिला गाजियाबाद की जी0टी0बी0 चिकित्सालय दिल्ली में उपचार के दौरान हुई मृत्यु 

गाजियाबाद, आशीष वाल्डन. अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/जांच अधिकारी कोर्ट संख्या- 03 गाजियाबाद रवि शंकर गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया है कि विचाराधीन बंदी मनोज पुत्र संजय निवासी शंकर विहार थाना लोनी जिला गाजियाबाद की जी0टी0बी0 चिकित्सालय दिल्ली में उपचार के दौरान हुई मृत्यु की परिस्थितियों की जांच संख्या 01/22 न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट संख्या- 03, कक्ष संख्या-34, द्वितीय तल गाजियाबाद में लम्बित है। अतः न्यायिक जांच में यदि किसी व्यक्ति को कोई मौखिक या दस्तोवजी साक्ष्य प्रस्तुत करना हो तो वह दिनांक 20 जुलाई, 2022 तक न्यायालय समय में उपस्थित होकर अपना साक्ष्य प्रस्तुत कर सकता है।

उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप डीएम राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में आबकारी विभाग लगातार एक्शन में

गाजियाबाद, आशीष वाल्डन. उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी0 के निर्देशन में अवैध मद्य निष्कर्षण एवं अवैध मदिरा की तस्करी/परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत दिनाँक 13.07.2022 को जनपद की विभिन्न टीमों द्वारा दिल्ली बॉर्डर, खोड़ा, ट्रांसपोर्ट नगर चेक पोस्ट, डीएलएफ मॉल के पास एवं लोनी बागपत मार्ग पर देर रात्रि तक चेकिंग की गयी। ट्रांसपोर्ट नगर सीमा चौकी के पास चेकिंग के दौरान 04 बोतल मैक्डोवेल No-1 व्हिस्की सभी दिल्ली में बिक्री हेतु अनुमन्य के साथ एक अभियुक्त अरविंद सिंह  को गिरफ्तार किया गया। थाना लोनी बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान हीरो स्प्लेंडर प्लस वाहन संख्या-UP14 FA 2296 पर परिवहन करते हुए 14 बोतल बियर गॉडफादर के साथ 02 अभियुक्त आबिद पुत्र इलियास एवं जावेद पुत्र मोहम्मद इस्लाम को गिरफ्तार किया गया और थाना लोनी अंतर्गत राम पार्क में चेकिंग के दौरान बजाज CT100 वाहन  संख्या- UP14 DB 5482 से परिवहन करते हुए 08 बोतल गॉडफादर बियर एवं दो हाफ रॉयल ग्रीन के साथ गुलजार पुत्र मोहम्मद करीम को गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में डीएलएफ चौकी के पास चेकिंग के दौरान एक्टिवा स्कूटी नंबर- DL7S BF 9882 पर परिवहन करते हुए 12 बोतल किंगफिशर बियर के साथ दो अभियुक्त रईस मलिक पुत्र मोहम्मद यूसुफ व युसूफ मलिक पुत्र मोहम्मद यूसुफ को गिरफ्तार किया गया। ट्रांसपोर्ट नगर चेकपोस्ट  पर चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त रामकुमार पुत्र किशनलाल को साईकिल पर परिवहन करते हुए 48 पौवे अरिस्टोक्रेट व्हिस्की के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश सिंह ने दी है। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी प्रकार जिलाधिकारी गाजियाबाद राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब के कारोबार को लेकर कार्यवाही निरंतर स्तर पर जारी रहेगी।