क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
छात्राओं के लिए 25 हजार निशुल्क करने का लक्ष्य
गाजियाबाद न्यूज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं के हिमोग्लोबिन टेस्ट करने के लिए रोटरी क्लब की ओर से अभियान चलाया जाएगा। गाजियाबाद जिले में पहली बार आरएचएएम फाउंडेशन एंड रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन के तहत 19 जुलाई 2022 से जुलाई 2023 तक 25 हजार हजार हीमोग्लोबिन टेस्ट निशुल्क करने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें रोटरी क्लब ऑफ इंदिरापुरम गैलोर, रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद सेफरोन, रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली ईस्ट एंड और रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद सेंट्रल की मुख्य भूमिका रहेगी। अभियान की शुरुआत के लिए बतौर मुख्य अतिथि रोटरी के डीजी ललित खन्ना और गाजियाबाद सीएमओ भवतोष शंखधर मौजूद रहेंगे। आरएचएएम फाउंडेशन के फाउंडर डॉ धीरज कुमार भार्गव ने बताया कि छात्राओं में लगातार खून की कमी हो रही है और इससे तमाम तरह की बीमारियां होने लगती है। छात्राओं में एनीमिया की मुक्ति के लिए 25 हजार हीमोग्लोबिन टेस्ट करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही किशोरियों और मरीजों का निशुल्क हीमोग्लोबिन टेस्ट, बीपी टेस्ट किया जाएगा वहीं जरूरतमंदों महिलाओं को सेनेटरी पेड, मास्क, साबुन, सैनिटाइजर निशुल्क बांटी जाएगी।
