क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
प्राथमिक विषाणुहर औषधियाँ (Primary Antiviral Drugs)
निम्न औषधियों का उपयोग सामान्य विषाणुज संक्रमण (Viral infections) की प्राथमिक रोकथाम व उपचार में लाभदायक रहता है -
• तुलसी (Tulasi);
• हरिद्रा (Haridra);
• दालचीनी (Dalchini);
• गुडूची (Guduchi);
• मधुयष्टी (Madhuyashti)
दारुण विषाणुज संक्रमण आयुर्वेद के विषम ज्वर जैसी है, विशेष रूप से कफ व वात की प्रधानता वाला विषम ज्वर। अतः, ऐसी कफवातहर औषधियों का उपयोग करना लाभकारी होगा, जो ज्वरहर, कृमिघ्न व विषघ्न भी हों, जैसे कि - कालमेघ, भल्लातक, व दुग्धिका।
1. कालमेघ (Kalmegh);
2. भल्लातक (Bhallatak);
3. चित्रक (Chitrak);
4. गुग्गुलु (Guggulu);
प्रभावशाली योग (Effective Formulation):
हम लोगों ने, तीस वर्षों की अपनी क्लिनिकल प्रैक्टिस में, कालमेघ, भल्लातक, व दुग्धिका को अनेकों प्रकार के विषम ज्वरों (Viral infections) में उपयोगी पाया है। और, लगभग पिछले दस वर्षों से हजारों आयुर्वेद चिकित्सक भी, कालमेघ, भल्लातक, व दुग्धिका से बनी, हमारी ऍण्टिविर टैबलॅट (Antivir tablet) का उपयोग कई प्रकार के विषम ज्वरों (Viral infections) कर रहे हैं व सन्तोषजनक परिणाम प्राप्त कर रहे हैं।
इसके साथ-साथ हम लोगों ने भल्लातक, चित्रक व गुग्गुलु को मिला कर रिवप्लाॅक टैबलॅट - Revplaq tablet भी निर्मित की है, जिसका उपयोग का उपयोग कई प्रकार के दारुण विषम ज्वरों (Severe viral infections) के उपचार में करते हैं।
रसायन औषधियाँ भी उपयोगी:
हमारा व अन्य अनेकों आयुर्वेद चिकित्सकों का अनुभव है कि यदि विषम ज्वर (Viral infections) दारुण (Severe and strong) हो तो विषम-ज्वरहर औषधियों के साथ-साथ कुछ प्रभावशाली रसायन औषधियों का उपयोग करने से परिणाम शीघ्र व बेहतर आते हैं।
इसके लिए हम लोगों ने निम्न रसायन औषधियों को काफी प्रभावशाली पाया है -
• अश्वगन्धा (Withania somnifera)
• गुडूची (Tinospora cordifolia)
• तुलसी (Ocimum sanctum)
• पिप्पली (Piper longum)
• यशद (Yashad)
• सुवर्ण (Suvarna)
उपरोक्त योग का उपयोग हम इम्यूनी टैबलॅट (Imunie tablet) तथा इम्यूनी गोल्ड टैबलॅट (Imunie Gold tablet) के रूप में करते हैं।
आयुर्वेद से चुनौती का सामना:
आयुर्वेद के आचार्यों द्वारा स्थापित सिद्धांतों, व वैज्ञानिक शोध से सिद्ध औषधियों के आधार पर, विषाणुज महामारी की चुनौती का मुकाबला निम्न औषध-योगों से करने का प्रयास किया जा सकता है -
1. Antivir Tab: 2 टैबलॅट्स दिन में 3-6 बार;
2. Imunie Tab: 2 टैबलॅट्स दिन में 3-6 बार;
3. Imunie Gold Tab: 1-2 टैबलॅट्स दिन में 3-6 बार; व
4. Revplaq Tab: 2 टैबलॅट्स दिन में 3-6 बार।
डाॅ.वसिष्ठस् आयुरैमॅडीज़
Ahmedabad, Gujarat, India
M: 9419205439
Email: drvasishth@drvasishths.com
Website: www.drvasishths.com