अखिल भारतीय अनुबंध फाउंडेशन द्वारा साहित्यकार सम्मान समारोह व काव्य संध्या का आयोजन

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

वातावरण को साहित्य की सुगंध से किया सराबोर

गाजियाबाद : पटेल नगर-2 स्थित श्रृंखला ओपन थिएटर में अखिल भारतीय अनुबंध फाउंडेशन द्वारा साहित्यकार सम्मान समारोह व काव्य संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें डा. कुंअर बेचैन, शकुंतला शर्मा और रविदत्त शर्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि देने के लिए साहित्यकारों को सम्मानित किया गया। डा. कुंअर बेचैन की बेटी कवियत्री वंदना कुंअर रायजादा ने माल्यार्पण कर मां सरस्वती की वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। फाउंडेशन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद कुमार कुश 'तनहा' ने डा. बेचैन से जुड़ी कुछ व्यक्तिगत घटनाओं को साझा करके सभागार के वातावरण को भावुक कर दिया। कार्यक्रम के दूसरे चरण में काव्य संध्या में साहित्यकारों ने अपनी रचनाएं पेश कर वातावरण को साहित्य की सुगंध से सराबोर कर दिया।


इन साहित्यकारों का हुआ सम्मान

शायर राज कौशिक को अनुबंध पत्रकार विभूषण सम्मान से अलंकृत किया गया। डा. रमा सिंह और डा. लक्ष्मी शंकर वाजपेयी को डा. कुंअर बेचैन साहित्य रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। दिल्ली से डा. ममता किरण, डा. तारा गुप्ता, डा. चेतन आनंद, अलीगढ़ से अशोक अंजुम, मेरठ से मनोज कुमार मनोज, राजस्थान फालना से डा. कविता किरण को डा. कुंअर बेचैन साहित्य विभूषण सम्मान प्रदान किया। अलीगढ़ से भारती शर्मा, बेंगलुरु से डा. नीलिमा दुबे, दिल्ली से दीपा गुप्ता, निधि भार्गव, इंदुमती सरकार, आशा रौतेला, बिहार से रश्मि अभय, हरियाणा पानीपत डा. सोनिया अक्स सोनम, प्रयागराज से अतिया नूर, भोपाल से कुंवर इंद्रजीत सिंह, लखनऊ से राजेश कुमार सिंह, हरियाणा से मुक्ता मिश्रा को अनुबंध साहित्य भूषण सम्मान प्रदान किया गया। वहीं फरीदाबाद से शिवांगी शर्मा, गाजियाबाद से डा. श्वेता त्यागी, सीमा सागर शर्मा, गाजीपुर बीना राय, दिल्ली राहुल सिंह, गोंडा मनोज कुमार, रायबरेली में साहिल मिश्र को अनुबंध साहित्य गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। इसके अलावा प्रमोद कुमार तनहा द्वारा अखिल भारतीय साहित्य परिषद के अध्यक्ष बीएल बत्रा को शाल ओढाकर पुष्पमाला और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं नूतन अग्रवाल और रंजीता को उनके सामाजिक कार्यों के लिए विशेष स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।