उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप डीएम राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में आबकारी विभाग लगातार एक्शन में

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

गाजियाबाद, आशीष वाल्डनउत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी0 के निर्देशन में संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ  जोन मेरठ एवं उप आबकारी आयुक्त मेरठ प्रभार के कुशल पर्यवेक्षण में आबकारी विभाग द्वारा दिल्ली से शराब की बिक्री/परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत दिनांक 31 मई, 2022 को जनपद गाजियाबाद की विभिन्न टीमों द्वारा दिल्ली बॉर्डर, ट्रांसपोर्ट नगर चेक पोस्ट, भोपुरा चेक पोस्ट, लोनी बॉर्डर पर देर रात्रि तक चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान प्रथम टीम द्वारा टीपी नगर चेक पोस्ट पर यामाहां एफजेडएस DLSN 4247 नंबर पर परिवहन करते हुए 12 बोतल ऑफिसर चॉइस ब्लू (प्रत्येक 750 ml) शराब दिल्ली में बिक्री हेतु अनुमन्य के साथ एक अभियुक्त देव कुमार पुत्र चेतन स्वरूप को गिरफ्तार किया गया।


इसी क्रम में दूसरी टीम द्वारा दिल्ली बॉर्डर पर एक अभियुक्त  राजीव पुत्र इंद्र सिंह को वैगनआर कार नंबर UP14 BK 8087 पर परिवहन करते हुए 12 बोतल ब्लेंडर प्राइड   (प्रत्येक 750 ml) सभी दिल्ली में बिक्री हेतु अनुमन्य के साथ गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में तृतीय टीम द्वारा दो अभियुक्त सौरभ चौधरी एवं इंद्रपाल सिंह को हुंडई i20 कार नंबर UK07 BR 0718 पर परिवहन करते हुए 12 कैन बट वाइजर बियर सभी दिल्ली में बिक्री हेतु अनुमन्य के साथ गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में चतुर्थ टीम द्वारा रविंद्र सिंह पुत्र असर सिंह को बजाज डिस्कवर नंबर DL5S T 7021 पर परिवहन करते हुए 07 बोतल ऑफिसर चॉइस ब्लू (प्रत्येक 750 ml ), 02 बोतल वाइट एंड ब्लू (प्रत्येक 750 ml ), 04 पव्वे व्हिस्किन क्राफ्ट (प्रत्येक 180ml) के साथ गिरफ्तार किया गया। सभी गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60/63/72 में अभियोग  पंजीकृत कर जेल भेजा गया। दिल्ली राज्य से तस्करी को रोकने हेतु गठित टीमों द्वारा जनपद में 04 वाहनों को सीज करते हुए कुल 05 अभियुक्तों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किये गए। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश सिंह ने दी है। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी प्रकार जिलाधिकारी गाजियाबाद राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब के कारोबार को लेकर कार्यवाही निरंतर स्तर पर जारी रहेगी।