क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
ज़रूरी नहीं कि जब हम कवि/शायर के रूप में मंच पर हों तभी कवि सम्मेलन की तारीफ करें, उसे सफल मानें... जब हम सिर्फ एक श्रोता के रूप में नीचे बैठे हों तब भी कार्यक्रम की तारीफ की जा सकती है। कल रात गाजियाबाद के हिंदी भवन में ऐसा ही कवि सम्मेलन हुआ जो हर लिहाज़ से सफल रहा। सफलता का एक बड़ा कारण भाई प्रवीन शुक्ल का शानदार संचालन व मार्गदर्शन रहा। सभी कवियों का अच्छा काव्यपाठ भी तारीफ का हक़दार है।
दूधेश्वरनाथ मंदिर के श्रीमहंत नारायण गिरी जी महाराज की पावन पुनीत उपस्थिति में डाॅ प्रवीन शुक्ल के साथ यशदीप कौशिक, पुनीत पांचाल, स्वदेश यादव, महेश कुमार, मनिका दुबे और संकल्प जैन ने शानदार काव्य पाठ किया। संकल्प जैन का संयोजन भी बेहतरीन रहा।
मैं एक सामान्य श्रोता के रूप में ही गया था मगर भाई प्रवीन शुक्ल और आलोक कुमार के स्नेह ने प्रमुख श्रोता बना दिया। खुशनसीब हूँ कि मंच पर मेरा भी सम्मान हुआ। प्रवीन भाई ने बहुत ही अच्छी नई ग़ज़ल सुनाई जिसकी वीडियो पोस्ट कर रहा हूँ।