क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
इन दिनों भी एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. चिड़िया (Bird Viral Video) कमाल की इंजीनियर और आर्किटेक्चर होती है। यह वीडियो देखने के बाद आप इस बात को मान लेंगे! क्योंकि इस वीडियो में एक चिड़िया दर्जी की तरह अपने घोसले को बुनती हुई नजर आ रही है. जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान है.
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक नन्ही सी चिड़िया पत्ते पर अपने घोसले को तैयार कर रही है. जिसके लिए वह एक रेशम के धागे का इस्तेमाल कर रही है और घोसले के लिए पत्तों को किसी दर्जी की तरह सिलते हुए नजर आ रही है. परिंदे की इस काबलियत को देखने के बाद लोग काफी हैरान है क्योंकि इससे पहले आज तक किसी ने चिड़िया इस तरीके से सिलाई करते हुए नहीं देखा.
सोशल मीडिया पर ये वीडियो लोगों को तेजी से पसंद आ रहा है. यही वजह है कि कई यूजर्स ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दर्ज कराई. एक यूजर ने कहा कि देखो कितनी चतुराई से यह अपने आरामदायक घोंसले को सिल रही है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा घोसला बनाने यह ट्रिक वाकई बड़ी अमेजिंग है. एक अन्य यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा प्रकृति के असली रंग देख इंसान हर बार चौंक जाता है.