दिव्यांगजनों के लिए निशुल्क जांच एवं पंजीकरण कैंप का आयोजित किया गया

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141 



मोदीनगर
. 15.06.2022 को मोदीनगर शहर के गोविंदपुरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में, भारतीय स्वतंत्रता के 70 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ,आजादी का अमृत महोत्सव - अंत्योदय अभियान के तहत दिव्यांगजन कल्याण बोर्ड द्वारा ,दिव्यांग सशक्तिकरण अभियान के तहत दिव्यांगजनों के लिए निशुल्क जांच एवं पंजीकरण कैंप का आयोजित किया गया, माननीय विधायक मोदीनगर डॉ मंजू शिवाच जी ,इस शिविर में उपस्थित रही,साथ ही उन्होंने कैम्प की व्यवस्था का निरीक्षण भी किया।

डॉ मंजू शिवाच जी ने बताया कि इस अभियान के तहत दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रदान किए जाने हेतु एवं विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित किए जाने हेतु सभी दिव्यांगजनों की यूनीक डिसेबिलिटी आईडी कार्ड भी बनवाए जाएंगे।

विधानसभा क्षेत्र के दिव्यांग जनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदपुरी में आकर निशुल्क जांच एवं पंजीकरण शिविर का लाभ उठाया तथा लगभग 31 दिव्यांग जनों का ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं पंजीकरण कराया गया।

इस अवसर पर डॉ कैलाश ,डॉ राकेश ,डॉ विनय कांत , डॉक्टर करण ,डॉक्टर सोनिया अमितेश जैन जी ,अमित चौधरी जी ,नवीन जयसवाल जी अन्य आदि लोग उपस्थित रहे।