विद्यार्थियों को रोजगारपरक शिक्षा व अनुभव देने के लिए चीनी उद्योग व गन्ना विकास विभाग प्रशिक्षित करेगा

    क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

प्रशिक्षुओं को जाड़े व गर्मियों की छुट्टियों के दौरान प्रशिक्षण का मिलेगा मौका।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। कार्यालयों और औद्योगिक इकाइयों की मांग के अनुरूप कुशल मानव संसाधन तैयार करने में उत्तर प्रदेश गन्ना विकास विभाग भी आगे आया है। विद्यार्थियों को रोजगारपरक शिक्षा व अनुभव देने के लिए चीनी उद्योग व गन्ना विकास विभाग के विभिन्न कार्यालयों में इच्छुक प्रशिक्षु को प्रशिक्षित किया जाएगा। आवेदकों को विभाग की वेबसाइट upcane.gov.in पर जाकर आनलाइन आवेदन करना होगा।


अपर मुख्य सचिव चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि ऐसे प्रशिक्षु जो प्रोफेशनल कोर्स, स्नातक, परास्नातक या शोध छात्र हैं और संबंधित पाठ्यक्रम के किसी भी सेमेस्टर में अध्ययनरत हैं और पिछले सेमेस्टर में कम से कम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त किये गए हैं, उनके लिए इंटर्नशिप व अप्रेंटिसशिप करने का कार्यक्रम शुरू किया गया है।

इस कार्यक्रम में कृषि, विपणन, लेखा, विधि, कंप्यूटर, शर्करा तकनीकी, अभियंत्रण, सूचना प्रौद्योगिकी, मानव संसाधन, सांख्यिकी व औद्योगिक प्रशिक्षण आदि का प्रशिक्षण पाने के लिए इच्छुक प्रशिक्षुओं को गन्ना विकास व चीनी उद्योग उत्तर प्रदेश की वेबसाइट पर जाकर आनलाइन आवेदन करना होगा। प्रशिक्षण उनको भविष्य में रोजगार पाने पर कुशल, अनुभवी व कार्यदक्ष बनाने में सहायक होगा।

संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि इंटर्नशिप की अवधि तीन चरणों 21, 30 व 60 दिनों की होगी। अप्रेंटिसशिप एक वर्ष में पूरी की जाएगी। प्रशिक्षण में प्रशिक्षु की कम से कम 90 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है। प्रशिक्षण के लिए चयनित होने से पूर्व सरकारी कार्यालय की गोपनीयता बनाए रखने के संबंध में निर्धारित प्रारूप पर निजी घोषणा-पत्र देना अनिवार्य होगा।

इंटर्नशिप व अप्रेंटिसशिप पूरी होने के बाद हर प्रशिक्षु को स्वमूल्यांकन रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। इसके बाद ही सफल प्रशिक्षुओं को संबंधित संस्था की ओर से प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र दिया जाएगा। इसके लिए प्रशिक्षु का चयन अभ्यर्थियों की उपयुक्तता व अर्हताओं के आधार पर किया जाएगा, इसलिए विद्यार्थियों को अपनी श्रेणी के अंतर्गत आवेदन करना होगा, अन्यथा स्क्रूटनी के दौरान आवेदन पत्रों को निरस्त कर दिया जाएगा। ये इंटर्नशिप प्रोग्राम प्रशिक्षुओं को शासन व उसके अधीनस्थ विभागों व कार्यालयों में हो रहे कार्याें से परिचित कराएगा।