क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
WHRO SANDESH : तेज गर्मी, चिलचिलाती धूप, गर्म हवाओं के थपेडें, अच्छे भले इंसान को परेशान कर रहे है तो ऐसे में उन बेजुबान पशु पक्षियों की तरफ भी ध्यान देना जरुरी है, जिनका ध्यान रखने वाला ईश्वर के अलावा कोई नहीं। हम में से कितनों मे पानी का छोटा सा बर्तन घर की छत पर बडी दिवारों पर रखा है और उसमें रोजाना सुबह शाम पानी डालते भी हैं। ये काम कहने में छोटा हो सकता है लेकिन मानवअधिकारों और सेवा की नजर से बहुत बडाऔर पुण्यकाकाम है।
WORLD HUMAN RIGHT ORGANIZATION आपको रोजाना अवेयरनेस मैसेज भेजकर अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हुए आपको कुछ समय अच्छाई, दूसरो की भलाई,किसी की मदद और बेजुबानों की रक्षा का संदेश देता है। आज ये काम जरुर शुरु करें कि पक्षियों जो पानी और दाना डालने का पुण्यकाम जरुर शुरु कर दें।
आप मे से बहुत से दोस्त वर्ल्ड ह्यूमन राईट्स ओर्गेनाइजेशन से जुडनाचाहते है। कुछ लोग सहयोग राशि न होने की वजह से रुके होंगे। वो मुझसे वटसअप पर बात कर लें। हल निकलेगा और काम शुरु होगा। नए मित्र औपचारिकताओं, नियमों व अन्य जानकारी के लिए वटसअप करें 7011490810/ WHRO