क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
गाजियाबाद, आशिष वाल्डन. जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी गाजियाबाद सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि जनपद गाजियाबाद के दिव्यांगजन को उनका दैनिक जीवन सुगम बनाने के उद्देश्य से विभाग द्वारा संचालित शल्य चिकित्सा योजनान्तर्गत, 21 प्रकार के विभिन्न दिव्यांगता वाले दिव्यांगजन का कॉक्लियर इम्प्लान्ट सर्जरी हेतु अधिकतम रू 6.00 लाख एवं पोलियो ग्रस्त दिव्यांग बच्चों की करेक्टिव सर्जरी कराये जाने हेतु रू 10 हजार प्रति दिव्यांग को अनुदान दिये जाने की व्यवस्था की गयी है। इस संबंध में उन्होंने जनपद के समस्त दिव्यांगजनों से अनुरोध किया है कि उक्त योजना का लाभ प्राप्त किये जाने के लिए परीक्षण के पूर्व अपना रजिस्ट्रेशन कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कमरा नं0- 131 विकास भवन, जनपद गाजियाबाद में उपलब्ध करा सकते हैं।
गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी0 के निर्देशन में संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन मेरठ एवं उप आबकारी आयुक्त मेरठ प्रभार के कुशल पर्यवेक्षण में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब एवं दिल्ली से शराब की बिक्री/परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत आज दिनांक 14/06/2022 को जनपद गाजियाबाद की विभिन्न टीमों द्वारा दिल्ली बॉर्डर, ट्रांसपोर्ट नगर चेक पोस्ट, भोपुरा चेक पोस्ट, लोनी बॉर्डर, नंदग्राम, खोड़ा पर देर रात्रि तक चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान टीम द्वारा हीरो पैशन प्रो बाइक DL13 SU 7678 पर परिवहन करते हुए 15 बोतल गुलाब ब्रांड देशी शराब सभी दिल्ली में बिक्री हेतु अनुमन्य के साथ दो अभियुक्त वरुण कुमार पुत्र सुधीर एवं रवि पुत्र करतार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनो अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60/63/72 में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया। इसके अतिरिक्त आबकारी निरीक्षकों द्वारा रेंडमली दुकानों पर टेस्ट परचेस कराया गया जिसमें सम्राट चौक, बहरामपुर, डुंडाहेड़ा बागु एवं सुदामापुरी देशी मदिरा की दुकान पर ओवर रेटिंग की पुष्टि होने पर अनुज्ञापी के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए समस्त दुकानों के विक्रेता के विरुद्ध IPC की धारा 417/418 में अभियोग पंजीकृत करते हुए जेल भेजा गया। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश सिंह ने दी है। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी प्रकार जिलाधिकारी गाजियाबाद राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब के कारोबार को लेकर कार्यवाही निरंतर स्तर पर जारी रहेगी।
गाजियाबाद. नगर मजिस्ट्रेट/जांच अधिकारी गाजियाबाद गंभीर सिंह ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद के पत्र द्वारा अवगत कराया गया है कि दिनांक 27/28-05-2022 की रात्रि में पुलिस अधीक्षक, अपराध एवं क्षेत्राधिकारी नगर (तृतीय) के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक, इन्दिरापुरम मय टीम द्वारा चैकिंग की जा रही थी। पुलिस टीम की बैरिकेटिंग को देखकर 02 संदिग्ध व्यक्ति कच्चे रास्ते की तरफ उतर गये एवं आगे उनकी बाईक तारों में फंस जाने के कारण गिर गयी, जिसके कारण संदिग्ध व्यक्ति बाईक से गिर गये। गिरने के बाद संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा पुलिस पार्टी पर लगातार जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी। फायरिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक, अपराध, क्षेत्राधिकारी नगर (तृतीय) एवं प्रभारी निरीक्षक, इन्दिरापुरम की बुलेट प्रुफ जैकेट में गोली लगी तथा स्वाट प्रभारी निरीक्षक अब्दुल रहमान सिद्दीकी एवं 01 आरक्षी गोली लगने से घायल हो गया। आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी द्वारा की गयी फायरिंग के दौरान एक अभियुक्त अवनीश उर्फ बिल्लू दुजाना पुत्र जगदीश निवासी दुजाना थाना बादलपुर जनपद गौतमबुद्धनगर घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान चिकित्सकों द्वारा अभियुक्त को मृत घोषित किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त घटना की जॉच के लिए जिलाधिकारी के द्वारा नगर मजिस्ट्रेट गाजियाबाद को जॉच अधिकारी नामित करते हुए सी0आर0पी0सी0 की धारा 176 के अन्तर्गत मृत्यु के कारणों की जॉच करते हुए आख्या उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये है। इस संबंध में उन्होंने आमजन से आह्वान किया है कि उक्त घटना के सम्बन्ध में यदि किसी व्यक्ति को कोई अभिलेखीय/मौखिक साक्ष्य प्रस्तुत करना या कराना है तो वह 15 दिवस के समय से पूर्व किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय नगर मजिस्ट्रेट गाजियाबाद के कार्यालय कक्ष संख्या 130 कलेक्ट्रेट गाजियाबाद में उपस्थित होकर साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते है।
गाजियाबाद. जिला पिछला वर्ग कल्याण अधिकारी रजनीश कुमार पांडे ने जानकारी देते हुए बताया है कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद में पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए संचालित 'ओ' लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए आनलाइन संचालित की जा रही है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022-23 में इस योजना के अन्तर्गत भारत सरकार की अधिकृत संस्था नीलिट से मान्यता प्राप्त एवं जनपद में चयनित संस्थाओं द्वारा अन्य पिछड़े वर्ग के युवक/युवतियों को 'ओ' लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण कराया जाना है। जनपद के अन्य पिछड़े वर्ग के युवक/युवतियों द्वारा प्रशिक्षण के लिए आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आनलाइन आवेदन किये जाने की तिथि 07 जून, 2022 से 20 जून, 2022 तक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश की बेबसाइट http://backwardwelfareup.gov.in पर दिये गये लिंक एवं obccomputertraining.upsdc.gov.in से निर्धारित प्रारूप पर युवक/युवतियों द्वारा आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए दिशा-निर्देश/समय सारणी उक्त बेबसाइट पर प्रदर्शित कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि आवेदन करने के उपरान्त युवक/युवतियों द्वारा आनलाइन भरे गये आवेदन की प्रति डाउनलोड कर प्रिन्ट आउट प्राप्त कर हस्ताक्षरित करते हुए समस्त अभिलेखों तथा उपलब्ध संसाधनों से सम्बन्धित विवरण सहित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गाजियाबाद के कार्यालय में 20 जून, 2022 साय 05:00 बजे तक अनिवार्य रूप से हार्ड कॉपी उपलब्ध करा सकते हैं। प्रशिक्षणार्थियों द्वारा आनलाइन आवेदन के साथ संलग्न अभिलेखों में यदि कोई सूचना/तथ्य त्रुटिपूर्ण/गलत/फर्जी पाये जाते है तो इसका पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित प्रशिक्षणार्थियों का होगा। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के पास ऐसे आवेदनों को निरस्त करने का पूर्ण अधिकार होगा साथ ही निर्धारित तिथि के उपरान्त ऐसे आवेदनों पर पुनः विचार नहीं किया जायेगा।
गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश में कृषि वानिकी से कार्बन फाइनेंस के माध्यम से कृषको को वित्तीय लाभ के लिए परियोजना बनाने हेतु उत्तर प्रदेश वन विभाग तथा टेरी संस्था की तरफ से गाजियाबाद वन प्रभाग गाजियाबाद के ग्राम पंचायत के लोग एवं किसानों के साथ चर्चा का आयोजन आगामी 16 जुलाई, 2022 को प्रातः 10:00 बजे मोदीनगर रेंज अपर गंग नहर पुल के पास स्थित संतलोक आश्रम मुरादनगर में किया जायेगा। इस संबंध में प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग गाजियाबाद प्रमोद कुमार ने बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार लगातार किसानों के हितों में काम कर रही है जहां विभिन्न सरकारी योजनाओं को किसानों तक पहुंचाने के लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में एक बार फिर आगामी 16 जुलाई, 2022 को एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न योजनाओं से किसानों को रूबरू कराया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लाभार्थी योजनाओं का लाभ उठा सकें।