गाजियाबाद सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग से प्रसारित जिला गाजियाबाद की मुख्य मुख्य खबरे

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141



ऐसे वरिष्ठ ट्रांसजेण्डर, जो वृद्धाश्रम में रहने के स्वयं इच्छुक है, समाज कल्याण विभाग द्वारा सचांलित वृद्धाश्रम सर छोटूराम छात्रावास दुहाई गाज़ियाबाद में प्रवेशित/आवासित होने के लिए कर सकते हैं आवेदन

गाजियाबाद आशीष वाल्डन. जिला समाज कल्याण अधिकारी गाजियाबाद अमर जीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि निदेशालय समाज कल्याण उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार उ0प्र0 माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण नियमावली- 2014 के अध्याय- 04 की धारा-19 के अधीन प्रदेश के 75 जनपदों में स्वैच्छिक संस्थाओं के माध्यम से संचालित/स्थापित (150 संवासियों की क्षमता) वृद्धाश्रमों में निवासरत वृद्धजनों के लिये जो मानक एवं मापदण्ड निर्धारित किये गये है, उन्हीं मानकों एवं मापदण्डों के अनुसार किन्नर समुदाय के 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के ऐसे असहाय, गरीब, अशक्त, बेसहारा व अन्य सामाजिक कारणों से पीड़ित एवं जिनके परिजन भरण-पोषण करने में असमर्थ है तथा ऐसे वरिष्ठ ट्रांसजेण्डर, जो वृद्धाश्रम में रहने के स्वयं इच्छुक है, को वृद्धाश्रमों में प्रवेशित/आवासित किये जाने की माननीय राज्यपाल महोदया द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी है। उन्होंने बताया कि जनपद में निवास कर रहे किन्नर समुदाय के 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के ऐसे असहाय, गरीब, अशक्त, बेसहारा व अन्य सामाजिक कारणों से पीड़ित एवं जिनके परिजन भरण-पोषण करने में असमर्थ है तथा ऐसे वरिष्ठ ट्रांसजेण्डर, जो वृद्धाश्रम में रहने के स्वयं इच्छुक है, को सूचित किया जाता है कि विकास भवन, भूतल कमरा नं0- 110-111 स्थित जिला समाज कल्याण अधिकारी गाज़ियाबाद के कार्यालय से सम्पर्क कर समाज कल्याण विभाग द्वारा सचांलित वृद्धाश्रम, सर छोटूराम छात्रावास, निकट ग्रीन लैण्ड पब्लिक स्कूल, दुहाई, गाज़ियाबाद में प्रवेशित/आवासित होने के लिए आवेदन कर सकते है।


जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न

गाजियाबाद आशीष वाल्डन..जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जनपद रैंकिंग, आरसीएच पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के पंजीकरण, जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभार्थी व आशा भुगतान, क्वालिटी एश्योरेंस कार्यक्रम, परिवार कल्याण कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आयुष्मान भारत, शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम, कोविड टीकाकरण की समीक्षा की गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक ने सभी नोडल अधिकारियों एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्यक्रमों में लक्ष्य के सापेक्ष गुणात्मक उपलब्धि सुनिश्चित की जाए। उन्होंने खराब प्रगति पाए जाने पर संबंधित प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 भवतोष शंखधर को निर्देशित करते हुए कहा जो भी एएनएम या चिकित्सकीय स्टाँफ शासन की मंशा के अनुरूप कार्य न कर रहे हों उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करते हुए सेवा समाप्त की जाए। उन्होंने नियमित टीकाकरण अभियान के संबंध में जानकारी लेते हुए प्रगति ठीक न पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की और संबंधित को कड़े निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी व अपर मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के समस्त अस्पतालों का निरीक्षण समय-समय पर स्वयं करते रहें, किसी भी अस्पताल में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। चिकित्सालय परिसर की साफ-सफाई के कड़े निर्देश देते हुए कहा कि अस्पतालों में मरीजों को साफ-सफाई, दवाईयों एवं खान-पान व जांचों से सम्बन्धित कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी समय से इंडेंड भेजकर दवाइयां प्राप्त कर जनसामान्य में वितरण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ड्रग वेयर हाउस में दवाइयों की कमी नहीं है। सप्लीमेंट्री दवाइयों को नजरअंदाज न किया जाए। सभी आशा, एएनएम जरूरतमंदों में अनिवार्य रूप से वितरित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने वीएचएनडी की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि कुपोषण से ग्रस्त बच्चों का चिन्हांकन कर उन्हें तत्काल पोषण पुनर्वास केन्द्र भेजा जाए। सभी सीएचओ नियमित रूप से स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपस्थित रहकर चिकित्सकीय कार्यों में अपना योगदान दें। बैठक में आयुष्मान कार्ड की समीक्षा के दौरान कम उपलब्धि पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गई एवं अंत्योदय लाभार्थी के गोल्डन कार्ड शत-प्रतिशत लाभार्थियों को आच्छादित कराने के निर्देश दिए। जनपद में पिछले वर्ष के सापेक्ष सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोदीनगर, भोजपुर में अपेक्षा से कम ओपीडी होने पर संबंधित को निर्देशित किया गया एवं ओपीडी/आईपीडी सेवाएं बढ़ाए जाने एवं गुणवत्ता में सुधार के लिए निर्देशित किया गया। ई-संजीवनी कार्यक्रम के अंतर्गत टेली कंसल्टेशन में मुरादनगर एवं रजापुर के प्रभारियों को समस्त सीएचओ की समीक्षा करने एवं बढ़ाए जाने के लिए निर्देशित किया गया। आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन के अंतर्गत बनने वाले हेल्थ आईडी में नगरीय चिकित्सा इकाइयों पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई तथा समस्त ग्रामीण क्षेत्रों की चिकित्सा इकाइयों में वृद्धि जाने के लिए निर्देशित किया गया। गर्भवती महिलाओं का जल्द से जल्द पंजीकरण कराने, उनको गुणवत्तापूर्वक स्वास्थ्य सेवाएं देने एवं गंभीर लक्षणों को चिन्हित करते हुए ससमय समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए गए। संस्थागत प्रसव शत-प्रतिशत करने एवं घर पर होने वाले प्रसव पर अंकुश लगाने के लिए निर्देशित किया गया। परिवार नियोजन के अंतर्गत महिला नसबंदी, पुरुष नसबंदी आईयूसीडी, छाया में बढ़ोतरी हेतु सभी को निर्देशित किया गया। परिवार नियोजन के अंतर्गत जिला संयुक्त चिकित्सालय एवं जिला महिला चिकित्सालय में अपेक्षित प्रगति न होने के कारण निर्देशित किया गया कि वह तत्काल समस्त स्टाफ नर्सों कि अपने स्तर पर समीक्षा कर सेवाओं में सुधार लाए जाने का प्रयास करें। नियमित टीकाकरण में सुधार के लिए सभी नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की एएनएम वार समीक्षा करते हुए प्रगति लाए जाने के लिए निर्देश दिए गए। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की प्रगति में संतोष व्यक्त किया गया। पीसीपीएनडीटी कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद में लिंग अनुपात बढ़ाए जाने हेतु प्रयास करने एवं अल्ट्रासाउंड सेंटरों की नियमित रूप से निगरानी हेतु निर्देशित किया गया। अंधता कार्यक्रम, कुष्ठ रोग कार्यक्रम एवं टीबी कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह कार्यक्रम में अपेक्षित सुधार लाए जाने के लिए गंभीर प्रयास करें। बैठक में समिति द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं की ऑडिट की समीक्षा के दौरान आपत्तियों का निस्तारण न करने वाले नोडल अधिकारियों को स्पष्टीकरण तथा एक सप्ताह के अंदर समस्त आपत्तियों का निस्तारण कराए जाने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिए गए। बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनील त्यागी, डीएसओ डॉ0 आर0के0 गुप्ता, डब्ल्यू0एच0ओ0 से डॉ0 अभिषेक, सीएमएस डॉ0 संगीता गुप्ता एवं संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहित समस्त संबंधित उपस्थित रहे। 

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति सब प्लान प्रशिक्षण योजना तथा अन्य पिछड़ा वर्ग प्रशिक्षण योजना के व्यक्तियों को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण प्रदान कराए जाने के लिए दिनांक 18 जून, 2022 को अपर आयुक्त उद्योग मेरठ की अध्यक्षता में किया जाएगा साक्षात्कार

गाजियाबाद आशीष वाल्डन.. संयुक्त आयुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र गाजियाबाद बीरेंद्र कुमार ने प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दुहाई मेरठ रोड गाजियाबाद, प्रधानाचार्य राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान गाजियाबाद, अध्यक्ष/प्रतिनिधि इंडियन इंडस्ट्रीज एसो0 गाजियाबाद चैप्टर 08 कि0मी0 स्टोन दुहाई गाजियाबाद एवं महामंत्री लघु उद्योग एवं व्यापार मंडल मेरठ रोड गाजियाबाद को जानकारी देते हुए बताया है कि अन्य पिछड़ा वर्ग योजना के वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति सब प्लान प्रशिक्षण योजना तथा अन्य पिछड़ा वर्ग प्रशिक्षण योजना के बैच के लिए diupmsme.upsdc.gov.in पर ऑनलाईन माध्यम से प्राप्त आवेदनों के सापेक्ष अभ्यर्थियों के चयन के लिए दिनांक 18.06.2022 को पूर्वान्ह 11:00 बजे अपर आयुक्त उद्योग महोदय, मेरठ मण्डल मेरठ की अध्यक्षता में कार्यालय जिला उद्योग केन्द्र ए-1 मेरठ रोड गाजियाबाद में साक्षात्कार किया जायेगा। संयुक्त आयुक्त उद्योग ने आह्वान करते हुए बताया कि उक्त चयन समिति के सम्मानित सदस्य होने के कारण सम्मानित सदस्य साक्षात्कार में यथासमय प्रतिभाग करने का कष्ट करें। गौरव दयाल अपर जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद।

उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप डीएम राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में आबकारी विभाग लगातार एक्शन में

गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी0 के निर्देशन में संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन मेरठ एवं उप आबकारी आयुक्त मेरठ प्रभार के कुशल पर्यवेक्षण में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब एवं दिल्ली से शराब की तस्करी/परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत दिनांक 16/06/2022 को जनपद गाजियाबाद की विभिन्न टीमों द्वारा दिल्ली बॉर्डर, ट्रांसपोर्ट नगर चेक पोस्ट, भोपुरा चेक पोस्ट, लोनी बॉर्डर, नंदग्राम, खोड़ा में देर रात्रि तक चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान टीम द्वारा टीपी नगर चेक पोस्ट पर हौंडा एक्टिवा नंबर DL 4S BF 9683 पर परिवहन करते हुए 12 बोतल बॉटम्स अप विदेशी मदिरा सभी दिल्ली में बिक्री हेतु अनुमन्य के साथ एक अभियुक्त रहीस पुत्र उमर मोहम्मद निवासी बेब सिटी कविनगर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60/63/72 में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया। इसके साथ ही आबकारी निरीक्षकों द्वारा डासना एवं दुहाई पेरिफेरल पर चेकिंग की गयी। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश सिंह ने दी है। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी प्रकार जिलाधिकारी गाजियाबाद राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब के कारोबार को लेकर कार्यवाही निरंतर स्तर पर जारी रहेगी।