दिव्यांग कल्याण बोर्ड गाजियाबाद द्वारा आयोजित दिव्यांग जनों के लिए निशुल्क जांच एवं पंजीकरण शिविर

 क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

मोदीनगर. दिनांक 10.06.2022 को माननीय विधायक मोदीनगर डॉ मंजू शिवाच जी, मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भोजपुर मे दिव्यांग कल्याण बोर्ड गाजियाबाद द्वारा आयोजित दिव्यांग जनों के लिए निशुल्क जांच एवं पंजीकरण शिविर में उपस्थित रही। साथ ही इस शिविर में व्यवस्था का निरीक्षण भी किया।



मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र के लगभग 130 दिव्यांग जनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भोजपुर में आकर निशुल्क जांच एवं पंजीकरण शिविर का लाभ उठाया तथा 30 दिव्यांग जनों का ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं पंजीकरण कराया गया।

विधायक डॉ मंजू शिवाच जी ने कहा कि इस तरह के शिविर आने वाले समय में ग्राम पंचायत स्तर पर भी लगा करेंगे जिससे दिव्यांग जनों को आवागमन के कारण जो मुश्किलों का सामना करना पड़ता है वह नहीं करना पड़ेगा।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख श्रीमती सुचेता सिंह ,डॉक्टर डीएम सक्सेना ,डॉक्टर नीरज, डॉक्टर राकेश ,डॉक्टर सोनिया, डॉक्टर अनिता ,डॉक्टर विनय कांत ,अन्य आदि लोग उपस्थित रहे ।