क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
गाजियाबाद। दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे के लिए जमीन अधिग्रहण के बाद कागजों में हेरफेर कर सरकारी जमीन का बैनामा कर 22 करोड़ से अधिक का मुआवजा हड़पने के आरोपी बिल्डर गोल्डी गुप्ता के खिलाफ एक और एफआईआर सिहानी गेट थाने में दर्ज कराई गई है। गोल्डी पर रसूलपुर सिकरोड़ा गांव में बंजर जमीन बेचने का आरोप है।
क्षेत्रीय लेखपाल नवीन कुमार त्यागी की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट बताया गया है कि करीब 25 साल पहले गांव के खसरा नंबर 48 में दर्ज बंजर जमीन को कूटरचित दस्तावेज तैयार कर अशोक सहकारी संयुक्त खेती समिति के नाम फिर हेरफेर कर दर्ज करा लिया गया। इसके बाद समिति के अध्यक्ष गोल्डी गुप्ता ने जमीन बेच दी। बंजर जमीन बेचने के मामले में अब तक नौ एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है। आठ सिहानीगेट थाने में और एक कविनगर थाने में दर्ज कराई गई है।