खिचड़ी प्रसाद के वितरण की सेवा अग्रसेन पार्क गोविंदपुरी पर रखी गई
• jitender
क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
मोदीनगर. हमारे भाई श्री विक्की नरूला जी द्वारा उनके पूजनीय पिता जी स्वर्गीय महेंद्र कुमार नरूला जी की पुण्यतिथि पर उनकी याद में आज दिनांक 30 मई 2022 को सुबह 11 बजे खिचड़ी प्रसाद के वितरण की सेवा अग्रसेन पार्क गोविंदपुरी पर रखी गई थी । श्री विक्की नरूला जी के द्वारा समस्त दशमेश खालसा सेवा समिति को सेवा और प्रसाद ग्रहण करने के लिए बुलाया गया था। आज की सेवा में आने वाले सभी मेंबर्स डॉ केवल थम्मन जी, गुरमीत जी] विपिन खन्ना जी, एकम सिंह जी] ममता यादव जी सभी का बहुत बहुत आभार.
विक्की नरूला जी ने और उनके परिवार ने आज समिति के द्वारा दी गई सेवा के लिए समस्त समिति का आभार व्यक्त किया गया है.