क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
परम पूज्यनीय माताश्री व समाज सेविका सविता भार्गव को अर्पित किए श्रद्धासुमन
गाजियाबाद। वसुंधरा सेक्टर-12 फ्रेंड्स को-आपरेटिव सोसायटी में शनिवार को समाजसेविका स्वर्गीय सविता भार्गव की प्रथम पुण्यतिथि पर भंडारे का आयोजन किया गया। भार्गव परिवार की ओर से विधिवत पूजा अर्चना और भगवान को भोग लगाकर भंडारे की शुरुआत हुई। सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक बड़ी संख्या में लोगों ने भंडारे में आकर हलवा, पूरी व आलू की सब्जी का प्रसाद ग्रहण किया। इससे पहले भार्गव परिवार ने समाज सेविका स्वर्गीय माताश्री सविता भार्गव को श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद सेफरोन की अध्यक्ष कुनिका भार्गव और रोटरी क्लब ऑफ इंदिरापुरम गैलोर के अध्यक्ष प्रतीक भार्गव ने भी पुण्यतिथि पर स्वर्गीय सविता भार्गव को याद किया और जीवन भर परिवार के उत्थान के लिए किए गए उनके कार्यों को सराहा।
इस दौरान आरएचएएम फाउंडेशन के फाउंडर डॉ धीरज भार्गव और डिस्ट्रिक्ट कोषाध्यक्ष मनीषा भार्गव ने कहा कि स्वर्गीय सविता भार्गव ने इस परिवार को अपने संस्कारों और परिश्रम से सींचा है और हम सदैव उनके बताए हुए रास्ते पर चलते रहेंगे। उन्होंने हमें जो समाज व राष्ट्र सेवा की शिक्षा दी है उसका सदैव अनुसरण करते रहेंगे। उन्होंने समाज सेविका सविता भार्गव के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया और उनके समाज के हित में किए गए कार्यों को याद किया। इस मौके पर रोटरी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अशोक अग्रवाल, अखिलेंद्र गर्ग, प्रेम महेश्वरी, सुनील गौतम, निशा माहेश्वरी, सुबोध त्यागी, सूरज भट्ट, मृत्युंजय सिंह, श्रेय पसारी, डिस्ट्रिक्ट कोषाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, अनिता बंसल, संजय बंसल, विनय भार्गव, विजय भार्गव, तान्या भार्गव आदि ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इसके बाद परम पूज्य माता स्वर्गीय सविता भार्गव के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। वहीं, भार्गव परिवार की ओर से सभी आगंतुकों का आभार जताया गया।