क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

गाजियाबाद। कुवैत में नौकरी लगवाने का झांसा देकर सैकड़ों बेराजगारों से एक करोड़ से ज्यादा की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। जालसाज पीड़ित युवाओं के पासपोर्ट भी लेकर फरार हो गए। एसएसपी गाजियाबाद मुनिराज जी. ने मामले का संज्ञान लेकर घंटाघर कोतवाली पुलिस को एफआइआर दर्ज करने के आदेश दिए। जांच के लिए साइबर सेल को भी लगाया गया है।
पीड़ित मुकेश कुमार ने बताया कि इंटरनेट मीडिया के जरिए उन्हें कुवैत के नौकरी के संबंध में जानकारी मिली थी। कुवैत में प्रतिमाह 50 हजार रुपये की नौकरी दिलाने की बात कही गई थी। इसके लिए जालसाजों ने मुकेश कुमार से 25 हजार रुपये लिए।
इसी तरह 100 से ज्यादा युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम में 25 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक लिए। 15 जून को हैदाराबाद होते हुए कुवैत ले जाने की बात कह सभी के पासपोर्ट भी जमा करा लिए थे।
बुधवार को उक्त कंपनी के प्रबंधक का मोबाइल नंबर बंद आया। लोग कंपनी के अंबेडकर रोड स्थित दफ्तर पर पहुंचे तो वहां ताला लगा मिला। इसके बाद सभी पीड़ितों ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर उनसे शिकायत की।
एसएसपी ने कहा, "जन सुनवाई में कुछ लोग अर्ज़ी लेकर आए थे। इन लोगों के साथ कुछ लोगों ने ठगी की थी। मैंने SHO और सर्कल ऑफिसर कोतवाली को मामले में जांच करने के लिए कहा है और इसके साथ साइबर सेल को भी इस मामले में जांच करने के लिए कहा है।"