फर्जी क्रेडिट कार्ड बनवाकर पैसा अपने खातों में ट्रांसफर करने वाले गिरोह के तीन ठगों को गिरफ्तार

  क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

70 लोगों के फर्जी क्रेडिट कार्ड बना की करोड़ों की ठगी, तीन गिरफ्तार

गाजियाबाद : जिले की साइबर सेल और थाना कविनगर पुलिस ने लोगों के फर्जी क्रेडिट कार्ड बनवाकर पैसा अपने खातों में ट्रांसफर करने वाले गिरोह के तीन ठगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों से पुलिस ने तीन मोबाइल फोन व 18 सिम कार्ड बरामद किए हैं। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने अगस्त 2021 से दिसंबर 2021 तक दिल्ली में काल सेंटर चलाकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। इस बीच उन्होंने 70 लोगों के क्रेडिट कार्ड बनवाकर करोड़ों रुपये अपने खातों में ट्रांसफर कराए। पुलिस संबंधित क्रेडिट कार्ड कंपनियों को सिम भेजकर मामले की जांच कर रही है।


कविनगर थाना प्रभारी आनंद प्रकाश मिश्र ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लालकुआं के पास से दिल्ली नांगलोई निवासी राहुल, दिल्ली तिलकनगर निवासी सतवंत और दिल्ली पीरागढ़ी निवासी विनीत शुक्ला को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह दिल्ली पीरागढ़ी में कालसेंटर चलाकर ठगी की दुकान चला रहे थे। वह लोगों को फोन कर अपने को क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट का अधिकारी व कर्मचारी बताते थे और क्रेडिट कार्ड बनवाने की बात कहकर उनके दस्तावेज लेते थे। इन दस्तावेजों पर वह मोबाइल नंबर, पता व फोटो बदलकर बैंक में एप्लाई करते थे। फर्जी पते पर बैंक कर्मचारी वेरिफिकेशन कर ले जाते थे और इसी पते पर कार्ड डिलीवर होता था। कार्ड आने के बाद वह पैसा निकालते थे और कार्ड स्वाइप कराकर खरीददारी करते थे।

गरीब लोगों के बनवाते थे क्रेडिट कार्ड

साइबर सेल प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि गिरोह के निशाने पर गरीब व्यक्ति होते थे। वह उन्हें क्रेडिट कार्ड बनाने का झांसा देकर उनके दस्तावेज लेते थे। बैंक स्टेटमेंट में फर्जीवाड़ा कर उसमें अधिक लेनदेन दिखाते थे। इसके बाद वह उनके कार्ड बनवाकर पैसा निकालते थे। कविनगर थाना क्षेत्र में इसी प्रकार से आरोपितों ने एक व्यक्ति का कार्ड बनवाने के नाम पर तीन लाख रुपये की ठगी कर ली थी।