क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
जेवर के पास प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हीं को समर्थन देने के लिए टिकैत ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है। टिकैत के वहां पहुंचने से एक्सप्रेस वे पर लंबा जाम लग गया है।
यमुना एक्सप्रेस वे पर राकेश टिकैत का जबरदस्त स्वागत किया जा रहा है। यमुना एक्सप्रेस-वे पर लंबा जाम लग गया है। कार्यकर्ताओं ने एक्सप्रेस वे के बीचों बीच स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने सड़क पर ही दूध और छाछ बांटा। ज्यादा मुआवजे की मांग को लेकर किसान जेवर के पास प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हीं को समर्थन देने के लिए टिकैत ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है। टिकैत के वहां पहुंचने से एक्सप्रेस वे पर लंबा जाम लग गया है।
बता दें कि ग्रेटर नोएडा के जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास आज किसानों की महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। किसान अपनी मांगों को लेकर महापंचायत कर रहे हैं। इस महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत भी शामिल होंगे। किसानों की मांग है कि एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों को चार गुना मुआवजा दिया जाए। इस महापंचायत में किसानों की मांगों को लेकर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। महापंचायत का आयोजन किसानों को जागरूक करने और किसानों की जमीन के बदले ज्यादा मुआवजा मांगने के लिए किया गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले भारतीय किसान यूनियन की तरफ से यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया था। जिसमें तीन शर्त रखी गई थी। किसान संगठन का कहना था कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो निर्माण कार्य की शुरुआत नहीं होने देंगे।