क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
मेरठ. कबीर दास समाज कल्याण समिति रजि. द्वारा जानी खुर्द मेरठ में लड़कियों को वोकेशनल कोर्स के प्रति जागरूक किया. संस्था सचिव सुनील राठौर ने बताया कि संस्था द्वारा गांव गांव में लड़कियों व महिलाओं के लिए सिलाई, कड़ाई, बुनाई, ब्यूटी पार्लर, कम्प्यूटर आदि 6 माह के कोर्स कराये जाते हैं.
जानी खुर्द मेरठ की लड़कियों ने संस्था द्वारा बताए गए कोर्स समझें. सभी लड़कियों ने संस्था से सिलाई व ब्यूटी पार्लर कोर्स चलाने की लिए सहमति जताई व संस्था में सिलाई व ब्यूटी पार्लर के फार्म भी भरे तथा जल्द संस्था से सेंटर चलाने के लिए आग्रह किया. संस्था जल्द जानी खुर्द मेरठ में सिलाई व ब्यूटी पार्लर सेंटर चलाएगी. इस मौके पर संस्था सचिव सुनील राठौर व सुनील वर्मा, अध्यापिका सपना जी, प्रीति सिवाल व सभी छात्रायें उपस्थित रही.