क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
मेरठ . पूर्व की भांति मेरठ प्रांत में इस बार भी दिनांक 5/6/ 2022 सायं 4 बजे से संस्कृतभारती के आवासीय वर्ग का प्रारंभ होने जा रहा है। जिस का समापन दिनांक 16/ 6/ 2022 सायं 4 बजे को होगा ।आप सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं का इस वर्ग में स्वागत है ।जैसा कि आप जानते हैं मध्य में 2 वर्ष करोना काल के चलते इस प्रकार के आवासीय वर्ग का संचालन नहीं हो पाया । इससे पूर्व में जब भी कभी इस प्रकार के वर्ग का आयोजन किया गया आप सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से वह वर्ग अपने सुनियोजित तरीके से संपूर्ण हुआ। इस वर्ग में भी आप सभी देव तुल्य कार्यकर्ताओं का सहयोग अपेक्षित है। अधिक से अधिक सहयोग करके इस आवासीय वर्ग को संपूर्ण करने का दायित्व आप सभी कार्यकर्ताओं का है । अतः आप सभी से निवेदन है कि आप तन- मन -धन से इस वर्ग में सहयोग कर इस वर्ग को सफल करें.
संस्कृतभारती मेरठ प्रांत