युवाओं के लिए खुशखबरी! कर्मचारी चयन आयोग जल्द करेगा 42 हजार पदों पर भर्ती

 क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

News

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग जल्द ही 15,247 पदों के लिए नियुक्ति पत्र जारी करने की प्रक्रिया पूरी करेगा। ये पत्र अगले कुछ महीनों में विभिन्न विभागों द्वारा जारी किए जाएंगे। प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) ने एक ट्वीट के जरिए इस खबर की पुष्टि की है।


पीआईबी ने यह भी कहा है कि "दिसंबर 2022 से पहले 42,000 नियुक्तियां पूरी की जाएंगी। एसएससी ने अपनी आगामी परीक्षाओं के लिए 67,768 रिक्तियों को तुरंत भरने की योजना तैयार की है।"

यह खबर ऐसे समय में सामने आई है जब देश के कई हिस्सों में 'अग्निपथ' योजना को लेकर हिंसक विरोध हो रहा है। ऐसे में विश्लेषकों का मानना है कि एसएससी की यह घोषणा रोजगार की तलाश में जुटे नौजवानों के लिए एक बेहतर मौका साबित हो सकती है।