क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

साहिबाबाद : जिले में तीन हजार 350 करोड़ रुपये 205 औद्योगिक इकाइयों में उद्यमी निवेश करेंगे। इससे जिले में रोजगार सृजन भी होगा। शुक्रवार को मोहन नगर के आइटीएस कालेज में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिग सेरेमनी में इसकी घोषणा की गई। वहीं, जिले में एक से तीन करोड़ रुपये तक निवेश करने वाले 160 उद्यमियों को सम्मानित भी किया गया।
मोहन नगर के आइटीएस कालेज में ग्राउंड ब्रेकिग सेरेमनी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री व स्थानीय सांसद जनरल वीके सिंह व जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का मुख्य आयोजन लखनऊ में हुआ जिसका लाइव प्रसारण आइटीएस कालेज में भी उद्यमियों को दिखाया गया।
लखनऊ के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रहे। कार्यक्रम में जनरल वीके सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश को 'वन ट्रिलियन डालर इकोनामी' बनाने के संकल्प के साथ काम हो रहा है। इससे रोजगार में वृद्धि होगी। वर्ष 2017 की ''इज आफ डूइंग बिजनेस'' की नेशनल रैंकिग में उत्तर प्रदेश का देश में 14वां स्थान था। अब दूसरे स्थान पर है। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि आप सभी के सहयोग से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विजन 'न्यू इंडिया आफ न्यू उत्तर प्रदेश' साकार होगा। वहीं जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने उद्यमियों को शुभकामनाएं देते हुए जनपद में अधिक से अधिक निवेश कर औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने की अपील की। साथ ही भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा एमएसएमई को प्रदान किए जाने वाली सुविधाओं का लाभ लेने के लिए भी प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान जिले में एक से तीन करोड़ रुपये तक निवेश करने वाले उद्यमियों को उपहार देकर सम्मानित भी किया गया।
जिले से 45 उद्यमी लखनऊ के कार्यक्रम में शामिल हुए :
वहीं, लखनऊ में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिग सेरेमनी में गाजियाबाद में तीन करोड़ रुपये से अधिक निवेश करने वाले कुल 45 उद्यमियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेंद्र कुमार, महापौर आशा शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक, मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह, अरुण शर्मा, मनोज कुमार, राकेश अनेजा, सोमांशु चावला, किरण पाल पांचाल, गौरव दयाल व अन्य लोग मौजूद रहे।