250 से अधिक फ्लैट ऐसे हैं, जहां पर अब तक रजिस्ट्री नहीं

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

गाजियाबाद में 250 से अधिक फ्लैट की नहीं हुई रजिस्ट्री, दर्ज होगी एफआइआर

गाजियाबाद। वसुंधरा की 16 सोसायटियों में 250 से अधिक फ्लैट ऐसे हैं, जहां पर अब तक रजिस्ट्री नहीं की गई है, लेकिन खरीदार को उस पर कब्जा दे दिया गया है। ऐसे में स्टांप एवं पंजीयन विभाग को करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है। इस संबंध में अब एफआइआर की तैयारी की गई है, जिससे कि खरीदारों के फ्लैट की रजिस्ट्री हो सके।


कई बार भेजे जा चुके हैं नोटिस

स्टांप एवं पंजीयन विभाग द्वारा रजिस्ट्री न कराए जाने के मामले में संज्ञान लेते हुए सोसायटियों के अध्यक्ष को कई बार नोटिस भेजे गए, इसके बाद इक्का-दुक्का फ्लैटों की ही रजिस्ट्री कराई गई है, ज्यादातर खरीदार बिना रजिस्ट्री के ही फ्लैट में कब्जा ले चुके हैं।

जांच के लिए गठित है समिति

सोसायटियों के अध्यक्ष और बिल्डर द्वारा फ्लैटों की रजिस्ट्री आवंटियों के पक्ष में न किए जाने की शिकायत शासन स्तर पर की गई, इस मामले में जांच के लिए सात सदस्यों की एक कमेटी गठित की गई है। हाल ही में लखनऊ से जांच टीम ने वसुंधरा पहुंचकर मामले की जानकारी ली थी, जांच रिपोर्ट अभी तैयार की जा रही है।

लोन लेने में परेशानी

खरीदारों द्वारा की गई शिकायत में बताया गया है कि फ्लैट की रजिस्ट्री न होने के कारण उनको लोन नहीं मिल पाता है। संपत्ति उनके नाम होने से कानूनी रूप से उनको संपत्ति का मालिकाना हक प्राप्त नहीं हो पाता है। इसके अलावा भी कई प्रकार की परेशानी होती है। ऐसे में उन्होंने कार्रवाई की मांग की है।

वित्त एवं राजस्व अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि जिन 16 सोसायटियों में फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं की गई है, उनको पूर्व में नोटिस जारी किए गए थे। अब सब रजिस्ट्रार को निर्देश दिए गए हैं कि वह संबंधित के साथ बैठक कर लें, यदि फ्लैट की रजिस्ट्री कराने के लिए क्रेता और विक्रेता पक्ष तैयार न हो तो संबंधित के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जाए।