क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
गाजियाबाद। मई महीने में 35 बैनामों में लगाए गए स्टांप की जांच निबंधन विभाग की ओर से कराई गई। इनमें 14 रजिस्ट्री में करीब डेढ़ करोड़ की स्टांप चोरी पकड़ी गई। मामले में राजस्व चोरी का वाद दर्ज कराया गया है।
जिन क्षेत्रों में संपत्ति की रजिस्ट्री कराने में कम शुल्क का स्टांप लगाया गया है वे क्षेत्र इंदिरापुरम, राजेंद्र नगर, कविनगर हैं। एडीएम वित्त एवं राजस्व विवेक श्रीवास्तव का कहना है कि सबसे अधिक गड़बड़ी इंदिरापुरम क्षेत्र में कराए गए बैनामों में है। यह सभी बैनामे एक साल के अंदर के हैं। सभी को पहले नोटिस भेजा गया। जवाब नहीं देने कम का स्टांप लगाने पर वाद दर्ज करा दिया गया है।
डेढ़ प्रतिशत ब्याज के साथ वसूला जाएगा शुल्क
एडीएम ने बताया कि स्टांप चोरी करने वालों से डेढ़ प्रतिशत ब्याज के साथ शुल्क वसूला जाएगा। शुल्क जमा नहीं करने पर संपत्ति को सील करने का प्रावधान है।
नोटिस के बाद भी नहीं कराई रजिस्ट्री
जिले की 20 से अधिक बिल्डर सोसायटियों में करीब 70 फीसदी लोगों ने अपने अपने फ्लैटों की रजिस्ट्री नहीं कराई है। इससे निबंधन विभाग को करीब 200 करोड़ का राजस्व नुकसान हो रहा है। एआईजी स्टांप केके मिश्रा का कहना है कि दो बार पूर्व में नोटिस दी गई थी अब तीसरी नोटिस जारी कर 15 दिन के अंदर रजिस्ट्री कराने के लिए कहा गया है। 15 दिन के अंदर रजिस्ट्री नहीं कराने पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। वसुंधरा में आवास विकास की कई सोसायटियों में बिना रजिस्ट्री के लोग रह रहे हैं। बिल्डर को नोटिस देकर रजिस्ट्री कराने के लिए कहा गया है। वसुंधरा सेक्टर पांच निवासी नीरज शर्मा का कहना है कि सारा पैसा जमा कर चुका है लेकिन रजिस्ट्री नहीं की जा रही है। उन्होंने निबंधन विभाग में शिकायत की है।