क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
अपने इंस्टाग्राम पर गौतम गंभीर ने लिखा कि हमारी नई टीम के लिए एक शानदार टूर्नामेंट रहा है। जब हम दोबारा मिलेंगे, तब हम मजबूत होकर वापस आएंगे। आपको बता दें कि गौतम गंभीर लखनऊ सुपरजाइंट्स के मेंटॉर हैं। गौतम गंभीर लगातार टीम के साथ सक्रिय रहते हैं।
लखनऊ की हार
रजत पाटीदार के करियर के पहले शतक से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जाइंट्स को 14 रन से हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया। आरसीबी ने पाटीदार की 54 गेंद में 12 चौकों और सात छक्कों से नाबाद 112 रन की पारी और दिनेश कार्तिक (नाबाद 37) के साथ पांचवें विकेट के लिए सिर्फ 6.5 ओवर में 92 रन की अटूट साझेदारी से चार विकेट पर 207 रन बनाए। पाटीदार ने विराट कोहली (25) के साथ भी दूसरे विकेट के लिए 66 रन जोड़े। पाटीदार और कार्तिक ने डेथ ओवरों में तूफानी बल्लेबाजी की जिससे आरसीबी की टीम अंतिम पांच ओवर में 84 रन बटोरने में सफल रही। पाटीदार मौजूदा सत्र में शतक जड़ने वाले चौथे बल्लेबाज हैं।