IPL 2022। RCB ने चेन्नई को 13 रनों से हराया, हर्षल पटेल ने 3 तो मैक्सवेल ने झटके 2 विकेट

 क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

IPL 2022। RCB ने चेन्नई को 13 रनों से हराया, हर्षल पटेल ने 3 तो मैक्सवेल ने झटके 2 विकेट

प्रतिरूप फोटो
Twitter

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 49वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 13 रनों से हरा दिया। इस दौरान हर्षल पटेल और ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा किफायती गेंदबाजी की। हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट झटके। चेन्नई ने टॉस जीतकर बेंगलोर को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया।

पुणे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 49वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 13 रनों से हरा दिया। इस दौरान हर्षल पटेल और ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा किफायती गेंदबाजी की। हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट झटके। जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट चटकाए और शहबाद अहमद, जोस हेजलवुड और हसरंगा को एक-एक सफलता मिली। 

चेन्नई ने टॉस जीतकर बेंगलोर को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। ऐसे में बेंगलोग ने 8 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए और चेन्नई के सामने 174 रनों का लक्ष्य रखा। विराट कोहली और फॉफ डुप्लेसिस ने बेंगलोर को अच्छी शुरुआत दिलाई और मध्यक्रम में लोमरोर और दिनेश कार्तिक ने मोर्चा संभाला। हालांकि निचलाक्रम बल्लेबाजी नहीं कर पाया और जल्दबाजी में बेंगलोर ने विकेट गंवा दिए।

फिरकीबाजों ने दिखाया जादू

मसीए में खेले गए मुकाबले में फिरकीबाजों ने अपना जादू दिखाया। चेन्नई के फिरकीबाजों ने बेंगलोर के 8 में से 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। जबकि एक विकेट तेज गेंदबाज ने चटकाया और 2 बल्लेबाज रनआउट हुए। इस दौरान महेश दीक्षाना ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। जबकि मोईन अली ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट झटके। जिसमें विराट कोहली और फॉफ डुप्लेसिस का विकेट शामिल है। 

चेन्नई के खिलाफ विराट कोहली अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन मोईन अली की गेंद को वह पढ़ नहीं पाए और क्लीन बोल्ड हो गए। मोईन अली की उस गेंद को ड्रीम बॉल करार दिया जा रहा है और सोशल मीडिया पर उसकी जमकर चर्चा हो रही है।