क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
मोदीनगर . दिनांक06.05.2022.को उद्योग व्यापार मण्डल के सौजन्य से मोदीनगर कपड़ा मिल के पास फूड लाइसेंस बनवाने हेतु(FSSAI) कैम्प का आयोजन किया गया । कैम्प में क्षेत्र की लोकप्रिय भाजपा विधायक बड़ी बहन डॉक्टर मंजू सिवाच जी सहित सैंकड़ों गणमान्य व्यापारी भाइयों एवं वरिष्ठ व्यापारी नेताओं (अरविन्दअग्रवाल,महेश तायल, पियूषगुप्ता, राकेश बंसल, अशोक गुप्ता, विनयशर्मा, प्रदीप तायल) समेत अनेकों कार्यकर्ताओं, पत्रकार साथियों ने भूमिका निभाई। युवा उद्योग व्यापार मण्डल (अध्यक्ष) भाई प्रवीण मित्तल जी एवं महामंत्री ( युवा) वैभव गुप्ता, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री विपिन कुमार सिंह(FSO) का कार्यक्रम आयोजन में विशेष रूप से महत्त्व रहा। एक व्यापारी बन्धु को तत्काल फूड लाइसेंस जारी करते हुए एवं विधायक डॉक्टर मंजू सिवाच जी को बुके भेंट करते हुए प्रवीण मित्तल, अशोक गुप्ता जी, विपिन सिंह जी , वैभव गुप्ता एवं अन्य सम्मानित व्यापारीगण.