क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
मोदीनगर. दिनांक 01.05.2022 को मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र की नगर पंचायत निवाड़ी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की योजना के अनुसार , एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर गर्भवती महिलाओं एवं धात्री महिलाओं के लिए आयोजित स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन ,माननीय विधायक मोदीनगर डॉक्टर मंजू शिवाच जी ने किया।
विधायक डॉ मंजू शिवाच जी ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी की योजना के तहत चलाए जा रहे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं एवं धात्री महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान शरीर में होने वाली कमियों को दूर करना है ।जिसके तहत उन्हें एक स्वास्थ्य दवाई किट निशुल्क दी जा रही है जिसमें आयरन, कैल्शियम ,फोलिक एसिड एवं एल्बेंडाजोल दवाई मौजूद है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य, गर्भवती महिलाओं के शरीर में गर्भावस्था के दौरान होने वाली खून की कमी एवं मृत्यु दर को कम करना है साथ ही सुरक्षित मातृत्व में सुरक्षित एवं स्वस्थ्य बच्चा हो।
डॉ मंजू शिवाच जी ने यह भी बताया कि उनके जीवन अस्पताल मोदीनगर में पिछले कई वर्षों से प्रत्येक माह की 9 तारीख को गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाया जाता है ,जिसमें गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार एवं दवाइयों की किट भी प्रदान की जाती है।
उपस्थित ब्लॉक अधीक्षक डॉ दिनेश जी ने बताया कि यह कार्यक्रम 1 मई 2022 से 24 मई 2022 तक प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगाया जाएगा।
इस अवसर पर नगर पंचायत निवाड़ी चेयरमैन श्री बुलाकी राम जी, श्रीमती विमला देवी जी, अरुण त्यागी जी, डॉक्टर रविंद्र प्रताप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी ,डॉ ललित कौशिक, डॉक्टर अनुपमा ,सतीश जी, संदीप जी, एएनएम ,आशा बहने, श्रीमती साधना शर्मा अन्य आदि लोग उपस्थित रहे।