किसानों की जमीन खरीदवाकर उसे चंद माह बाद ही चार-पांच गुना अधिक दाम में जमीन बेची गई

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

एडीएम के बेटे और अमीन पत्नी ने जमीन खरीदकर कमाए करोड़ों।

गाजियाबाद। ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे (ईपीई) और दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे (डीएमई) में भूमि अधिग्रहण के मामले में जिले में कार्यरत रहे दो डीएम जहां अनियमितता के मामले में फंसे हैं तो वहीं तत्कालीन एडीएम भू अध्याप्ति घनश्याम सिंह और अमीन संतोष कुमार के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई पूर्व में की जा चुकी है। आरोप है कि धारा-तीन डी की अधिसूचना जारी होने के बाद मुनाफा कमाने के लालच में एडीएम ने बेटे से अमीन ने पत्नी से किसानों की जमीन खरीदवाई थी। जिसके चंद माह बाद ही चार-पांच गुना अधिक दाम में जमीन बेची गई।30 सितंबर 2013 को 1582.18 रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से घनश्याम सिंह के बेटे शिवांग राठौर ने नाहल और कुशलिया गांव में किसानों की जमीन खरीदी थी। बाद में गाजियाबाद के जिलाधिकारी विमल कुमार शर्मा ने मध्यस्थता में उसी जमीन की दर 5,577 रुपये प्रति वर्गमीटर कर दी थी।

शिवांग ने 1.78 करोड़ रुपये का निवेश किया और कुछ ही माह में उसी जमीन को 9.36 करोड़ रुपये में एनएचएआइ को बेचकर 7.58 करोड़ रुपये का लाभ कमाया। अमीन संतोष कुमार ने अपनी पत्नी लोकेश बेनीवाल के माध्यम से 3.54 करोड़ रुपये का निवेश किया और उसी जमीन को 14.91 करोड़ रुपये में बेच दिया।

11.37 करोड़ रुपये का लाभ कमाया। एडीएम के दोस्त इदरीश ने भी इसी जमीन में निवेश कर 2.18 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इसके अलावा भी कई अधिकारियों के रिश्तेदारों द्वारा जमीन खरीदी गई है।